ETV Bharat / city

राजस्थान देश के टॉप 10 राज्यों में शुमार: 85 फ़ीसदी का हुआ वैक्सीनेशन... लेकिन बड़ी आबादी दूसरी डोज लगवाने में पिछड़ी

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (medical and health department) के अनुसार प्रदेश में 6 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार 85 फ़ीसदी लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने प्रदेशवासियों से दोनों डोज लगवाने की अपील की है.

jaipur news , Rajasthan News
वैक्सीनेशन कार्यक्रम
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 4:26 PM IST

जयपुर.राजस्थान (Rajasthan) देश के टॉप 10 राज्यों में शुमार है, जहां सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन (vaccination) हुआ है. राज्य में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत 6 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. इसके अलावा प्रदेश की 85 फ़ीसदी आबादी ऐसी है जिसे वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है यानी 15 फ़ीसदी ऐसी आबादी अभी बाकी है जिसे वैक्सीन की पहली डोज लगनी है. लेकिन एक बड़ी आबादी वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने में पिछड़ रही है.



आंकड़ों की बात की जाए तो 18 वर्ष से अधिक आयु के तकरीबन 5 करोड़ 14 लाख लोग चिन्हित किए गए.जिन्हें वैक्सीन लगनी है. इनमें से 4 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि प्रदेश में बड़ी संख्या में लोगों ने वैक्सीन की सिर्फ एक ही डोज लगवाई है. ऐसे में विश्व भर के विशेषज्ञों की राय है कि कोविड से पूरी सुरक्षा के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लेना जरूरी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन से लापरवाही नहीं बरते हुए वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने की अपील की है.

पढ़ें- सीएम गहलोत की अपील- कोविड से पूर्ण सुरक्षा के लिए दोनों डोज जरूर लगवाएं

जयपुर की बात की जाए तो अब तक जयपुर प्रथम में 40 लाख 67 हजार 406 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. जबकि जयपुर द्वितीय में 26 लाख 96 हजार 519 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 4 करोड़ 25 लाख 11 हजार 853 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. वहीं 1 करोड़ 99 लाख 93 हजार 185 लोग ऐसे हैं जिन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है. वहीं प्रदेश के 15 फ़ीसदी आबादी ऐसी है जिसे अभी भी वैक्सीन की पहली डोज लगनी है. इसमें 3 करोड़ 23 लाख 27 हजार 639 पुरुष शामिल है. जबकि 3 करोड़ 1 लाख 64 हजार 638 महिलाएं शामिल है.प्रदेश में 5 करोड़ 52 लाख 26 हजार 509 लोगों को कोविशिल्ड कि डोज लगी है.

जबकि 72 लाख 62 हजार 232 लोगों को को वैक्सीन लगाई गई है. 60 साल से अधिक 1 करोड़ 20 लाख 34 हजार 5601 लोगों को वैक्सीन लगी है. 45 से 60 साल तक के 1 करोड़ 57 लाख 65 हजार 396 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. 18 से 44 साल के 3 करोड़ 47 लाख 5 हजार 41 लोगों को वैक्सीन लगी है.

इंतजार के बावजूद कोविशिल्ड पर ज्यादा भरोसा

जयपुर की बात की जाए तो अब तक जयपुर प्रथम में 40 लाख 67 हजार 406 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. जबकि जयपुर द्वितीय में 26 लाख 96 हजार 519 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. कोविशिल्ड की मियाद ज्यादा प्रदेश में तकरीबन 95 फ़ीसदी से अधिक लोगों को अभी तक कोविशिल्ड वैक्सीन लगाई जा रही है. ऐसे में एक बार कोविशिल्ड डोज लगने के बाद व्यक्ति को 84 दिन का इंतजार करना पड़ता है. इसके बाद ही वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाती है.

ऐसे में कोविशिल्ड डोज की मियाद अधिक होने की वजह से दूसरी डोज का गैप लगातार बनता जा रहा है. हालांकि को वैक्सीन की पहली डोज के बाद 28 दिन बाद दूसरी डोज लगाई जा सकती है.

जयपुर.राजस्थान (Rajasthan) देश के टॉप 10 राज्यों में शुमार है, जहां सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन (vaccination) हुआ है. राज्य में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत 6 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. इसके अलावा प्रदेश की 85 फ़ीसदी आबादी ऐसी है जिसे वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है यानी 15 फ़ीसदी ऐसी आबादी अभी बाकी है जिसे वैक्सीन की पहली डोज लगनी है. लेकिन एक बड़ी आबादी वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने में पिछड़ रही है.



आंकड़ों की बात की जाए तो 18 वर्ष से अधिक आयु के तकरीबन 5 करोड़ 14 लाख लोग चिन्हित किए गए.जिन्हें वैक्सीन लगनी है. इनमें से 4 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि प्रदेश में बड़ी संख्या में लोगों ने वैक्सीन की सिर्फ एक ही डोज लगवाई है. ऐसे में विश्व भर के विशेषज्ञों की राय है कि कोविड से पूरी सुरक्षा के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लेना जरूरी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन से लापरवाही नहीं बरते हुए वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने की अपील की है.

पढ़ें- सीएम गहलोत की अपील- कोविड से पूर्ण सुरक्षा के लिए दोनों डोज जरूर लगवाएं

जयपुर की बात की जाए तो अब तक जयपुर प्रथम में 40 लाख 67 हजार 406 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. जबकि जयपुर द्वितीय में 26 लाख 96 हजार 519 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 4 करोड़ 25 लाख 11 हजार 853 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. वहीं 1 करोड़ 99 लाख 93 हजार 185 लोग ऐसे हैं जिन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है. वहीं प्रदेश के 15 फ़ीसदी आबादी ऐसी है जिसे अभी भी वैक्सीन की पहली डोज लगनी है. इसमें 3 करोड़ 23 लाख 27 हजार 639 पुरुष शामिल है. जबकि 3 करोड़ 1 लाख 64 हजार 638 महिलाएं शामिल है.प्रदेश में 5 करोड़ 52 लाख 26 हजार 509 लोगों को कोविशिल्ड कि डोज लगी है.

जबकि 72 लाख 62 हजार 232 लोगों को को वैक्सीन लगाई गई है. 60 साल से अधिक 1 करोड़ 20 लाख 34 हजार 5601 लोगों को वैक्सीन लगी है. 45 से 60 साल तक के 1 करोड़ 57 लाख 65 हजार 396 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. 18 से 44 साल के 3 करोड़ 47 लाख 5 हजार 41 लोगों को वैक्सीन लगी है.

इंतजार के बावजूद कोविशिल्ड पर ज्यादा भरोसा

जयपुर की बात की जाए तो अब तक जयपुर प्रथम में 40 लाख 67 हजार 406 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. जबकि जयपुर द्वितीय में 26 लाख 96 हजार 519 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. कोविशिल्ड की मियाद ज्यादा प्रदेश में तकरीबन 95 फ़ीसदी से अधिक लोगों को अभी तक कोविशिल्ड वैक्सीन लगाई जा रही है. ऐसे में एक बार कोविशिल्ड डोज लगने के बाद व्यक्ति को 84 दिन का इंतजार करना पड़ता है. इसके बाद ही वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाती है.

ऐसे में कोविशिल्ड डोज की मियाद अधिक होने की वजह से दूसरी डोज का गैप लगातार बनता जा रहा है. हालांकि को वैक्सीन की पहली डोज के बाद 28 दिन बाद दूसरी डोज लगाई जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.