जयपुर. 27 सितंबर को 222 शहरों में 1000 परीक्षा केंद्रों पर जिन 1 लाख 60 हजार 831 अभ्यर्थियों ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस का एग्जाम दिया, उन छात्रों का इंतजार आज खत्म हुआ. अभ्यर्थियों की ऑल इंडिया रैंक के साथ कैटेगरी वाइज रैंक भी जारी हुई. जिसमें जयपुर के 2 छात्रों ने टॉप 100 में जगह बनाई.
बता दें कि जयपुर के वीरेंद्र काबरा 26वीं जबकि विश्वास कालानी 82वीं रैंक पर काबिज हुए.इंजीनियरिंग एक्सपर्ट आशीष अरोड़ा ने बताया कि इस बार का एडवांस का रिजल्ट जयपुर के लिए अब तक का बेस्ट रिजल्ट रहा है. जयपुर के दो होनहार छात्रों ने टॉप 100 में जगह बनाई. वहीं टॉप 1000 छात्रों में 36 छात्र जयपुर के रहे. जबकि ऑल ओवर आईआईटी सीट के लिए जयपुर के 400 से ज्यादा छात्रों ने क्वॉलीफाई किया है, जो बीते कई सालों की तुलना में श्रेष्ठ है.
ये पढ़ें: Jee Advanced: फोटोकॉपी की दुकान चलाने वाले की बेटी कनिष्का बनीं ऑल इंडिया गर्ल्स टॉपर
वहीं 26 वीं रैंक हासिल करने वाले वीरेंद्र काबरा ने बताया कि जेईई मेन में 102वीं रैंक बनने के बाद इसे और बेहतर करने के लिए उन्होंने मेहनत की. जिसका नतीजा रहा कि उन्होंने जयपुर तो टॉप किया ही, वहीं बॉम्बे आईआईटी में कंप्यूटर साइंस स्ट्रीम का जो सपना देख रहे थे, वो भी पूरा हो सकेगा. उन्होंने कहा कि उनके परिजन खासकर सीए कर रही उनकी बड़ी बहन ने उनकी काफी मदद की और उनको मोटिवेट भी किया. इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान टीचर से भी ऑनलाइन प्रॉब्लम्स सॉल्व करने में हेल्प की.
बता दें कि कोरोना काल में जेईई की जिन परीक्षाओं को नहीं कराने को लेकर देश में बवाल मचा, वो परीक्षा आयोजित भी हुई और उनका रिजल्ट भी जारी हो गया है. अब योग्य उम्मीदवारों को काउंसलिंग ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी में रजिस्ट्रेशन करना होगा.