जयपुर. देशभर में बढ़ते कोरोना के केसों के बीच इसका बड़ा असर ट्रांसपोर्टेशन पर पड़ता दिखाई दे रहा है. हवाई यात्रा भी काफी प्रभावित हो रही है. अंतराष्ट्रीय फ्लाइटों पर जहां रोक लगी है, वहीं, विदेशों से प्रवासियों को लाने के लिए वंदे भारत मिशन के तहत फ्लाइटों का संचालन किया जा रहा है. लेकिन इस मिशन का फायदा उठाकर बड़ी संख्या में अभी भी लोग विदेश आ जा रहे हैं.
बता दें एयर ट्रांसपोर्ट बबल के तहत अभी तक जयपुर एयरपोर्ट पर कुल 400 से अधिक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन किया गया है. जिसके अंतर्गत अभी तक 60 हजार से ज्यादा यात्रियों का जयपुर एयरपोर्ट पर आगमन भी हुआ है.
जयपुर एयरपोर्ट पर 15 से 30 अप्रैल तक लगभग 50 से ज्यादा फ्लाइट का आगमन हुआ है. जिनमें इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया और गो एयर की फ्लाइट संचालित की गई है. विदेशी एयरलाइंस की बात की जाए तो जजीरा एयरवेज ,फ्लाइट दुबई, एयर अरेबिया सलाम एयर की फ्लाइट संचालित की जा रही है. हालांकि बैंकाक सिंगापुर और कुआलालंपुर के लिए अभी वंदे भारत मिशन के तहत फ्लाइट संचालित नहीं की जा रही है.
प्रवासियों को लाने के लिए संचालित की जा रही फ्लाइटों का फायदा उठाकर लोग जयपुर से विदेश जा रहे हैं. बता दे वंदे भारत मिशन के तहत शुक्रवार को भी दो फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची है. इन फ्लाइटों के अन्तर्गरत करीब 300 से अधिक प्रवासी राजस्थानी भी जयपुर आए हैं. सभी यात्रियों की जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर मेडिकल स्क्रीनिंग की गई. उसके बाद यात्रियों को संस्थागत क्वारेंटाइन के लिए भेजा गया है.