जयपुर. देशभर में कोरोना के कारण हवाई यात्रा की व्यवस्था चरमरा गई है. एयर बबल के तहत अभी तक जयपुर एयरपोर्ट पर कुल 250 से अधिक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन किया गया है. जिसके अंतर्गत कुल अभी तक 35000 से ज्यादा यात्रियों का जयपुर एयरपोर्ट पर आगमन हुआ है. वहीं रविवार को भी वंदे भारत मिशन के तहत जयपुर दो फ्लाइट आई हैं.
कोरोना काल में अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट पर 30 दिसंबर तक के लिए रोक लगी हुई है लेकिन विदेशों से प्रवासी राजस्थानीयों को वापस राजस्थान लाने के लिए भी केंद्र सरकार वंदे भारत मिशन चलाकर उन्हें वापस राजस्थान ले कर आ रही है लेकिन इस मिशन का फायदा उठाकर बड़ी संख्या में अभी भी लोग विदेश आ जा रहे हैं.
बता दें कि एयर ट्रांस्पोर्ट बबल के तहत अभी तक जयपुर एयरपोर्ट पर कुल 250 से अधिक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन किया गया है. जिसके अंतर्गत कुल अभी तक 35 हजार से ज्यादा यात्रियों का जयपुर एयरपोर्ट पर आगमन भी हुआ है. वहीं एयर ट्रांसपोर्ट बबल की बात की जाए तो जयपुर एयरपोर्ट पर 1 से 12 दिसंबर तक लगभग 20 से ज्यादा फ्लाइट का आगमन हुआ है. जिनमें इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया और गो एयर की फ्लाइट संचालित की गई है.
यह भी पढ़ें. जेके लोन अस्पताल में क्यों हो रही बच्चों की मौत? दिल्ली और जोधपुर एम्स की टीम तैयार करेगी रिपोर्ट
विदेशी एयरलाइंस की बात की जाए तो विदेशी एयरलाइंस में जजीरा एयरवेज, एयर अरेबिया, सलाम एयर की फ्लाइट संचालित की जा रही है. हालांकि, बैंकॉक, सिंगापुर और कुआलालंपुर के लिए अभी वंदे भारत मिशन के तहत फ्लाइट संचालित नहीं की जा रही है लेकिन बड़ी संख्या में अभी तक एयर ट्रांसपोर्ट बबल के तहत विदेशों में फंसे प्रवासी राजस्थानी को जयपुर लाया जा रहा है. वहीं कई लोग इसका फायदा उठाकर भी जयपुर से विदेश जा रहे हैं और विदेश से जयपुर भी आ रहे हैं.
आज भी दो फ्लाइट आई जयपुर
वंदे भारत मिशन के तहत रविवार को भी दो फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची है. जिसमें एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1118 मस्कट से जयपुर पहुंची है. वहीं एयर इंडिया की फ्लाइट A1-1928 दुबई से जयपुर पहुंची है. इस दौरान सभी यात्रियों की जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर उनकी मेडिकल स्क्रीन की गई और उसके बाद यात्रियों को संस्थागत टाइम के लिए भेजा गया है.