ETV Bharat / city

मानसून अपडेट : राजस्थान में एक बार फिर सक्रिय मानसून, जानिये बीते 24 घंटे में कहां हुई बारिश

पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय हो गया है. अब ज्यादातर हिस्सों में बारिश दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग का मानना है कि पश्चिमी राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में अभी भी मानसून पूर्ण रूप से सक्रिय नहीं होगा और पश्चिमी राजस्थान के कई इलाके वर्षा से वंचित रहेंगे.

राजस्थान में एक बार फिर सक्रिय मानसून
राजस्थान में एक बार फिर सक्रिय मानसून
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 9:40 PM IST

जयपुर. सावन का महीना खत्म हो रहा है और प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. मानसून सक्रिय होने के दूसरे दिन पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है.

बता दें कि बीते चौबीस घंटों में भरतपुर, उदयपुर और जयपुर संभाग के जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई. सर्वाधिक बारिश अलवर के गोविंदगढ़ में दर्ज की गई. इसके साथ ही करौली, अलवर सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. मानसून के सक्रिय होने का सबसे ज्यादा फायदा किसानों को मिलेगा.

जिन किसानों ने मूंगफली, बाजरा, मूंग की फसल बोई है उन्हें इस बारिश से फायदा होगा. मौसम विभाग ने प्रदेश के पूर्वी राजस्थान के जिलों में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के 1 दर्जन से अधिक जिलों में 24 घंटों में बारिश होने की संभावना है.

राजधानी जयपुर में आज मौसम सुहावना रहाय. दोपहर 12 बजे तक आसमान में काले बादल छा गए और दोपहर बाद राजधानी के कई इलाकों में बूंदाबांदी का दौर चला. इससे आमजन को उमस और गर्मी से राहत मिली. 10 अगस्त के बाद से ही प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ था, तापमान भी ज्यादातर शहरों में 40 डिग्री और उससे अधिक दर्ज किया जा रहा था.

पढ़ें- Weather Update: मरुभूमि के 16 जिलों के लिए IMD ने जारी किया Yellow Alert!

पश्चिमी राजस्थान में अभी भी बारिश का इंतजार

पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय हो गया है. ज्यादातर हिस्सों में बारिश दर्ज की जा रही है. लेकिन पश्चिमी राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में अभी भी मानसून पूर्ण रूप से सक्रिय नहीं हुआ है. पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों को बारिश के लिए इंतजार करना होगा.

बीते 24 घंटे में इन जिलों में हुई बारिश

अलवर के गोविंदगढ़ में 4 इंच दर्ज की गई है. इसके साथ ही भरतपुर, सीकर, दौसा, करौली, अलवर में भी 2 से 3 इंच पानी गिरा है.

जयपुर. सावन का महीना खत्म हो रहा है और प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. मानसून सक्रिय होने के दूसरे दिन पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है.

बता दें कि बीते चौबीस घंटों में भरतपुर, उदयपुर और जयपुर संभाग के जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई. सर्वाधिक बारिश अलवर के गोविंदगढ़ में दर्ज की गई. इसके साथ ही करौली, अलवर सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. मानसून के सक्रिय होने का सबसे ज्यादा फायदा किसानों को मिलेगा.

जिन किसानों ने मूंगफली, बाजरा, मूंग की फसल बोई है उन्हें इस बारिश से फायदा होगा. मौसम विभाग ने प्रदेश के पूर्वी राजस्थान के जिलों में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के 1 दर्जन से अधिक जिलों में 24 घंटों में बारिश होने की संभावना है.

राजधानी जयपुर में आज मौसम सुहावना रहाय. दोपहर 12 बजे तक आसमान में काले बादल छा गए और दोपहर बाद राजधानी के कई इलाकों में बूंदाबांदी का दौर चला. इससे आमजन को उमस और गर्मी से राहत मिली. 10 अगस्त के बाद से ही प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ था, तापमान भी ज्यादातर शहरों में 40 डिग्री और उससे अधिक दर्ज किया जा रहा था.

पढ़ें- Weather Update: मरुभूमि के 16 जिलों के लिए IMD ने जारी किया Yellow Alert!

पश्चिमी राजस्थान में अभी भी बारिश का इंतजार

पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय हो गया है. ज्यादातर हिस्सों में बारिश दर्ज की जा रही है. लेकिन पश्चिमी राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में अभी भी मानसून पूर्ण रूप से सक्रिय नहीं हुआ है. पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों को बारिश के लिए इंतजार करना होगा.

बीते 24 घंटे में इन जिलों में हुई बारिश

अलवर के गोविंदगढ़ में 4 इंच दर्ज की गई है. इसके साथ ही भरतपुर, सीकर, दौसा, करौली, अलवर में भी 2 से 3 इंच पानी गिरा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.