ETV Bharat / city

Congress Workshop in Jaipur: जो जातियां पार्टी का मूल वोट हैं, उनकी बजाए अन्य पर ध्यान दिया जा रहा -मोहन प्रकाश - Rajasthan hindi news

कांग्रेस की ओर से चल रही दो दिवसीय कार्यशाला (Congress Workshop in Jaipur) में प्रदेश प्रवक्ता मोहन प्रकाश (mohan prakash statement on congress workshop) ने कहा कि जो जातियां पार्टी का मूल वोट हैं, उनकी जगह अन्य जातियों पर ध्यान दिया जा रहा है. वहीं खाचरियावास ने नौकरशाही पर सवाल खड़े करते हुए निशाना साधा है.

mohan prakash statement on congress workshop
वर्कशॉप में मोहन प्रकाश
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 5:35 PM IST

Updated : Jun 1, 2022, 11:02 PM IST

जयपुर. कांग्रेस पार्टी की उदयपुर नव संकल्प घोषणा पत्र के क्रियान्वयन को लेकर चल रही दो दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में कांग्रेस प्रवक्ता मोहन प्रकाश (mohan prakash statement on congress workshop) ने मुख्यमंत्री को सीख देते हुए कहा कि प्रदेश में गोद के बच्चे को छोड़ गर्भ के बच्चे की चिंता की जा रही है. मोहन प्रकाश ने पश्चिमी राजस्थान का उदाहरण देते हुए कहा कि जो जाट, मुस्लिम और दलित कांग्रेस का वोट बैंक है, उसे छोड़कर अन्य जातियों का ध्यान रखा जा रहा है.

इसके साथ ही मोहन प्रकाश ने गहलोत के लिए कहा कि आप की छवि भले ही गांधीवादी की हो लेकिन चाहे उत्तर प्रदेश देखें या कोई अन्य राज्य ऐसे लोग जेल में है जो सत्ताधारी दल को नुकसान पहुंचाते हैं. राजस्थान में भी हर विधानसभा में ऐसे दो-चार लोग ही हैं जो पार्टी का नुकसान कर रहे हैं. ऐसे लोगों का इलाज करने की इजाजत विधायकों को दी जानी चाहिए.

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास.

पढ़ें. Rajya Sabha Election भाजपा ने निर्दलियों से मांगे चंद्रा के लिए वोट तो कांग्रेस ने लगाया हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप

कांग्रेस के चिंतन शिविर में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने नौकरशाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि कई महान अफसर हैं जो प्रशासन शहरों के संग अभियान में पट्टे बांटने में बाधा बन रहे हैं और फाइलें बेवजह घुमाकर देरी कर रहे हैं. अब जनता के पट्टों से जुड़ी फाइलें घुमाने वाले अफसरों को घुमाने का वक्त आ गया है क्योंकि ऐसे अफसरों का रवैया जनता के प्रति ठीक नहीं है.

जयपुर. कांग्रेस पार्टी की उदयपुर नव संकल्प घोषणा पत्र के क्रियान्वयन को लेकर चल रही दो दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में कांग्रेस प्रवक्ता मोहन प्रकाश (mohan prakash statement on congress workshop) ने मुख्यमंत्री को सीख देते हुए कहा कि प्रदेश में गोद के बच्चे को छोड़ गर्भ के बच्चे की चिंता की जा रही है. मोहन प्रकाश ने पश्चिमी राजस्थान का उदाहरण देते हुए कहा कि जो जाट, मुस्लिम और दलित कांग्रेस का वोट बैंक है, उसे छोड़कर अन्य जातियों का ध्यान रखा जा रहा है.

इसके साथ ही मोहन प्रकाश ने गहलोत के लिए कहा कि आप की छवि भले ही गांधीवादी की हो लेकिन चाहे उत्तर प्रदेश देखें या कोई अन्य राज्य ऐसे लोग जेल में है जो सत्ताधारी दल को नुकसान पहुंचाते हैं. राजस्थान में भी हर विधानसभा में ऐसे दो-चार लोग ही हैं जो पार्टी का नुकसान कर रहे हैं. ऐसे लोगों का इलाज करने की इजाजत विधायकों को दी जानी चाहिए.

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास.

पढ़ें. Rajya Sabha Election भाजपा ने निर्दलियों से मांगे चंद्रा के लिए वोट तो कांग्रेस ने लगाया हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप

कांग्रेस के चिंतन शिविर में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने नौकरशाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि कई महान अफसर हैं जो प्रशासन शहरों के संग अभियान में पट्टे बांटने में बाधा बन रहे हैं और फाइलें बेवजह घुमाकर देरी कर रहे हैं. अब जनता के पट्टों से जुड़ी फाइलें घुमाने वाले अफसरों को घुमाने का वक्त आ गया है क्योंकि ऐसे अफसरों का रवैया जनता के प्रति ठीक नहीं है.

Last Updated : Jun 1, 2022, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.