ETV Bharat / city

मोदी सरकार ने जनता को दिया महंगाई का 'दिवाली गिफ्ट': CM अशोक गहलोत - jaipur news

सीएम अशोक गहलोत ने मंगलवार को ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने रीट परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को बधाई है.

CM अशोक गहलोत
CM अशोक गहलोत
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 10:46 AM IST

जयपुर. पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़ते दामों पर एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. सीएम गहलोत ने कहा कि आजादी के 75वें वर्ष अमृत महोत्सव को पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के लिए हमेशा याद रखा जाएगा.

पढ़ें- मुख्यमंत्री गहलोत ने किया वल्लभनगर और धरियावद में जीत का दावा, कहा- दोनों चुनाव में जनता करेगी भाजपा का सूपड़ा साफ

सीएम गहलोत ने कहा कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल और सब्जियों के दाम जिस तरह से बढ़ रहे हैं, वह देखकर लगता है कि मोदी सरकार ने जनता को महंगाई का 'दिवाली गिफ्ट' दिया है. पहले सरकारें प्रयास करती थी कि त्योहारों पर महंगाई कम से कम हो जिससे आमजन हंसी-खुशी से त्योहार मना सकें. दिवाली से सिर्फ 3 दिन पहले व्यवासियक LPG सिलेंडर के दाम 266 रुपये बढ़ाकर मोदी सरकार ने दिवाली पर मिठाइयां महंगी करने का इंतजाम कर दिया है.

पेट्रोल 116 रुपये प्रति लीटर और डीजल 108 रुपये प्रति लीटर हो गया है. घरेलू LPG गैस सिलेंडर एक साल में 598 रुपये से 305 रुपये बढ़कर 903 रुपये हो गया है. हमारी सरकार ने प्रतिभाशाली छात्राओं को कॉलेज आवागमन में सुविधा पहुंचाने के लिए स्कूटियां बांटी हैं, लेकिन बच्चियां मोदी सरकार से पूछ रहीं हैं कि इतना महंगा पेट्रोल कैसे खरीदें?

रीट सफल अभ्यर्थियों को बधाई

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रीट परीक्षा में सफल हुए सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने लिखा कि जो सफल नहीं हो सके हैं वो निराश न हों. आगे आने वाली परीक्षाओं की तैयारी करें. सिर्फ एक परीक्षा जीवन का रास्ता तय नहीं कर सकती है, इसलिए मेहनत करते रहें.

धनतेरस की शुभकामनाएं

सीएम अशोक गहलोत ने धनतेरस पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने लिखा कि इस शुभ अवसर पर सभी के अच्छे स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की कामना है.

जयपुर. पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़ते दामों पर एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. सीएम गहलोत ने कहा कि आजादी के 75वें वर्ष अमृत महोत्सव को पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के लिए हमेशा याद रखा जाएगा.

पढ़ें- मुख्यमंत्री गहलोत ने किया वल्लभनगर और धरियावद में जीत का दावा, कहा- दोनों चुनाव में जनता करेगी भाजपा का सूपड़ा साफ

सीएम गहलोत ने कहा कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल और सब्जियों के दाम जिस तरह से बढ़ रहे हैं, वह देखकर लगता है कि मोदी सरकार ने जनता को महंगाई का 'दिवाली गिफ्ट' दिया है. पहले सरकारें प्रयास करती थी कि त्योहारों पर महंगाई कम से कम हो जिससे आमजन हंसी-खुशी से त्योहार मना सकें. दिवाली से सिर्फ 3 दिन पहले व्यवासियक LPG सिलेंडर के दाम 266 रुपये बढ़ाकर मोदी सरकार ने दिवाली पर मिठाइयां महंगी करने का इंतजाम कर दिया है.

पेट्रोल 116 रुपये प्रति लीटर और डीजल 108 रुपये प्रति लीटर हो गया है. घरेलू LPG गैस सिलेंडर एक साल में 598 रुपये से 305 रुपये बढ़कर 903 रुपये हो गया है. हमारी सरकार ने प्रतिभाशाली छात्राओं को कॉलेज आवागमन में सुविधा पहुंचाने के लिए स्कूटियां बांटी हैं, लेकिन बच्चियां मोदी सरकार से पूछ रहीं हैं कि इतना महंगा पेट्रोल कैसे खरीदें?

रीट सफल अभ्यर्थियों को बधाई

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रीट परीक्षा में सफल हुए सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने लिखा कि जो सफल नहीं हो सके हैं वो निराश न हों. आगे आने वाली परीक्षाओं की तैयारी करें. सिर्फ एक परीक्षा जीवन का रास्ता तय नहीं कर सकती है, इसलिए मेहनत करते रहें.

धनतेरस की शुभकामनाएं

सीएम अशोक गहलोत ने धनतेरस पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने लिखा कि इस शुभ अवसर पर सभी के अच्छे स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की कामना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.