जयपुर. अपनी कला का इजहार लोगों के सामने करने के मकसद के साथ ईद मिलादुन्नबी के मौके पर राजधानी जयपुर में तीन दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी में देश और विदेश की दरगाह और मस्जिदों के मॉडल लोगों के अवलोकन के लिए रखे गए है. इस प्रदर्शनी में हर कोई इन मॉडल्स की तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है.
खास बात यह कि इस प्रदर्शनी में बने हुए मॉडल को देखने के लिए प्रदेश ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों के लोग भी बड़ी संख्या में राजधानी जयपुर पहुंच रहे हैं. जिनमें ज्यादातर लोग उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं.
इस प्रदर्शनी में राजस्थान के अजमेर में स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह, मुंबई स्थित हाजी अली बाबा की दरगाह, रोजा इमाम हुसैन, काबा शरीफ सहित अन्य कई भारतीय और विदेशों की प्रमुख दरगाहों और मस्जिदों के मॉडल यहां पर प्रदर्शनी में रखे गए हैं.
यह भी पढ़ें : CM गहलोत ने रविवार देर रात तक महाराष्ट्र कांग्रेस विधायकों संग की चर्चा, Congress को सोनिया के फैसले का इंतजार
बरेली से जयपुर आए कारीगर इम्तियाज अली ने बताया कि इन सभी मॉडल को बनाने में करीब 6 महीने का समय लगा है. उन्होंने बताया कि उन्हें इस तरह के मॉडल बनाना काफी ज्यादा पसंद है और यह अच्छी बात है कि ईद मिलादुन्नबी के मौके पर इस तरह की प्रदर्शनी उनकी ओर से लगाई गई है. कारीगर के अनुसार जयपुर में इस तरह की प्रदर्शनी लगाने से एक नए सिलसिले का आगाज होगा. उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह के मॉडल बनाकर काफी ज्यादा खुशी मिलती है. वह पहले भी इस तरह के मॉडल बना चुके हैं.