जयपुर. राजस्थान में जयपुर एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल किया गया. इसके तहत स्टेट हैंगर पर आतंकी हमले होने की सूचना आई. इसके बाद जयपुर एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्टेट हैंगर के स्टाफ को आतंकवादियों के द्वारा बंधक बनाने की सूचना जयपुर एयरपोर्ट पर फैल गई. इसके बाद जयपुर एयरपोर्ट पर मौजूदा यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया और यात्री इधर से उधर भागने लगे. हालांकि सूचना के बाद एटीएस की टीम ने जयपुर एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर पर पहुंची और वहां पर मौका मुआयना भी किया.
बता दें कि सीआईएसएफ के सुरक्षा जवानों ने भी एक सुरक्षा घेरा बना लिया था और आतंकवादियों को ढेर करने की प्लानिंग को इंप्लीमेंट भी किया गया था. बता दें कि सीआईएसएफ और एटीएस के द्वारा मिलकर जयपुर एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर पर यह मॉक ड्रिल की गई थी. मॉक ड्रिल के अंतर्गत सीआईएसफ के सीनियर कमांडेंट आईपी सिंह और असिस्टेंट कमांडेंट अमित कुमार सहित एटीएस के आला अधिकारी भी जयपुर एयरपोर्ट पर मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- राजस्थान : किसानों का फूटा गुस्सा, बैरिकेड तोड़ हरियाणा सीमा में किया प्रवेश
हालांकि, बाद में सीआईएसएफ की ओर से ही यात्रियों को इस बारे में सूचना दी गई कि यह सीआईएसएफ और एटीएस के द्वारा जयपुर एयरपोर्ट पर आतंकी हमले को देखते हुए स्टेट हैंगर पर मॉक ड्रिल की गई थी. इसके बाद यात्रियों के द्वारा भी चैन की सांस ली गई. बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर कई बार आतंकवादियों के द्वारा धमकियां दी जा चुकी है. इसके बाद जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के लिए मौजूद सीआईएसएफ के द्वारा समय-समय पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद को लेकर मॉक ड्रिल की जाती है. इसको देखते हुए ही आज सीआईएसएफ एटीएस के द्वारा जयपुर एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर पर यह मोबाइल की गई थी.