ETV Bharat / city

Mobile Phone Looting Gang : बिना नंबर प्लेट की बाइक पर गांव से आते शहर...शौक के लिए करते मोबाइल चोरी और फिर

अजमेर की एनईबी थाना पुलिस ने तीन मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों ने 21 दिसंबर को तीन मोबाइल लूट की वारदातें करना कबूला है. साथ ही आधा दर्जन से ज्यादा पुरानी वारदातों (Mobile phone loot cases in Alwar) की भी हामी भरी है. बदमाशों से चोरी किए मोबाइल और एक बाइक बरामद की है.

3 मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार
3 मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 9:17 PM IST

अलवर. एनईबी थाना पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले एक गैंग (Mobile phone looting gang) के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने 21 दिसंबर को शाम के समय एक के बाद एक तीन मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था.

एनईबी थाना पुलिस ने अभिषेकपुरी, दीपक व गोविंदा नाम के बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों बड़ौदा मेव के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से लूटे हुए मोबाइल फोन व एक बाइक बरामद की है. 21 दिसंबर को इन बदमाशों ने एनईबी थाना क्षेत्र में तीन मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था. पुलिस पूछताछ में इन लोगों ने आधा दर्जन से अधिक मोबाइल लूट की घटनाओं को कबूला है.

पढ़ें: Alwar Crime News : लावारिश पशु पकड़ने गई नगर परिषद की टीम पर हमला, मची भगदड़...3 गंभीर घायल

पुलिस ने इनके पास से जो बाइक बरामद की है, वो दीपक की है. उस पर कोई नंबर प्लेट लगी हुई नहीं है. पुलिस ने बताया कि यह रोज शाम को गांव से अलवर आते थे और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने के बाद वापस गांव चले जाते थे.

पढ़ें: Theft in Pushkar Court Premise: जेल से छूटते ही आरोपी ने न्यायालय परिसर में ही कर डाली चोरी, वजह भी चौंकाने वाली

एनईबी थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि ये बदमाश सड़क पर चलते हुए लोगों से मोबाइल फोन लूटते थे. उसके बाद मोबाइल को सस्ते दामों में बेच देते थे. ये बदमाश नशे के आदी हैं व कम उम्र में महंगे शौक पूरे करने के लिए लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.

पढ़ें: Jodhpur: हिस्ट्रीशीटर जब्बर सिंह गिरफ्तार, बदमाश सुरेश सिंह हत्याकांड में शामिल होने का शक

तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. उसके बाद पूछताछ में कई अन्य घटनाओं का खुलासा हो सकता है. पुलिस के अनुसार अभिषेकपुरी के खिलाफ दो और दीपक के खिलाफ एक एफआईआर पहले से दर्ज है.

अलवर. एनईबी थाना पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले एक गैंग (Mobile phone looting gang) के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने 21 दिसंबर को शाम के समय एक के बाद एक तीन मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था.

एनईबी थाना पुलिस ने अभिषेकपुरी, दीपक व गोविंदा नाम के बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों बड़ौदा मेव के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से लूटे हुए मोबाइल फोन व एक बाइक बरामद की है. 21 दिसंबर को इन बदमाशों ने एनईबी थाना क्षेत्र में तीन मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था. पुलिस पूछताछ में इन लोगों ने आधा दर्जन से अधिक मोबाइल लूट की घटनाओं को कबूला है.

पढ़ें: Alwar Crime News : लावारिश पशु पकड़ने गई नगर परिषद की टीम पर हमला, मची भगदड़...3 गंभीर घायल

पुलिस ने इनके पास से जो बाइक बरामद की है, वो दीपक की है. उस पर कोई नंबर प्लेट लगी हुई नहीं है. पुलिस ने बताया कि यह रोज शाम को गांव से अलवर आते थे और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने के बाद वापस गांव चले जाते थे.

पढ़ें: Theft in Pushkar Court Premise: जेल से छूटते ही आरोपी ने न्यायालय परिसर में ही कर डाली चोरी, वजह भी चौंकाने वाली

एनईबी थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि ये बदमाश सड़क पर चलते हुए लोगों से मोबाइल फोन लूटते थे. उसके बाद मोबाइल को सस्ते दामों में बेच देते थे. ये बदमाश नशे के आदी हैं व कम उम्र में महंगे शौक पूरे करने के लिए लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.

पढ़ें: Jodhpur: हिस्ट्रीशीटर जब्बर सिंह गिरफ्तार, बदमाश सुरेश सिंह हत्याकांड में शामिल होने का शक

तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. उसके बाद पूछताछ में कई अन्य घटनाओं का खुलासा हो सकता है. पुलिस के अनुसार अभिषेकपुरी के खिलाफ दो और दीपक के खिलाफ एक एफआईआर पहले से दर्ज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.