अलवर. एनईबी थाना पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले एक गैंग (Mobile phone looting gang) के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने 21 दिसंबर को शाम के समय एक के बाद एक तीन मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था.
एनईबी थाना पुलिस ने अभिषेकपुरी, दीपक व गोविंदा नाम के बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों बड़ौदा मेव के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से लूटे हुए मोबाइल फोन व एक बाइक बरामद की है. 21 दिसंबर को इन बदमाशों ने एनईबी थाना क्षेत्र में तीन मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था. पुलिस पूछताछ में इन लोगों ने आधा दर्जन से अधिक मोबाइल लूट की घटनाओं को कबूला है.
पढ़ें: Alwar Crime News : लावारिश पशु पकड़ने गई नगर परिषद की टीम पर हमला, मची भगदड़...3 गंभीर घायल
पुलिस ने इनके पास से जो बाइक बरामद की है, वो दीपक की है. उस पर कोई नंबर प्लेट लगी हुई नहीं है. पुलिस ने बताया कि यह रोज शाम को गांव से अलवर आते थे और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने के बाद वापस गांव चले जाते थे.
एनईबी थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि ये बदमाश सड़क पर चलते हुए लोगों से मोबाइल फोन लूटते थे. उसके बाद मोबाइल को सस्ते दामों में बेच देते थे. ये बदमाश नशे के आदी हैं व कम उम्र में महंगे शौक पूरे करने के लिए लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.
पढ़ें: Jodhpur: हिस्ट्रीशीटर जब्बर सिंह गिरफ्तार, बदमाश सुरेश सिंह हत्याकांड में शामिल होने का शक
तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. उसके बाद पूछताछ में कई अन्य घटनाओं का खुलासा हो सकता है. पुलिस के अनुसार अभिषेकपुरी के खिलाफ दो और दीपक के खिलाफ एक एफआईआर पहले से दर्ज है.