ETV Bharat / city

चिकित्सा मंत्री ने मोबाइल फूड सेफ्टी लैब वैन को दिखाई हरी झंडी, उपभोक्ता 'ऑन द स्पॉट' करा सकेंगे जांच... - jaipur news

चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बुधवार को 4 मोबाइल फूड सेफ्टी लैब वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बता दें कि जयपुर में पहले से ही फूड सेफ्टी मोबाइल वैन का संचालन हो रहा था और अब जोधपुर, भरतपुर बीकानेर व उदयपुर संभाग में भी लैब का संचालन हो सकेगा.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
4 मोबाइल फूड सेफ्टी लैब वैन रवाना
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 3:52 PM IST

जयपुर. राजस्थान के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बुधवार को स्वास्थ्य भवन से 4 मोबाइल फूड सेफ्टी लैब वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह चारों वैन जोधपुर, भरतपुर, बीकानेर और उदयपुर संभाग में भेजी गई है. इस दौरान चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश में खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने और आमजन को शुद्ध उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए सभी संभागों के लिए लैब युक्त वैन संचालित करने की योजना बनाई है. जयपुर में पहले से ही फूड सेफ्टी मोबाइल वैन का संचालन हो रहा था और अब जोधपुर, भरतपुर बीकानेर व उदयपुर संभाग में भी लैब का संचालन हो सकेगा.

मोबाइल फूड सेफ्टी लैब वैन को हरी झंडी दिखाते चिकित्सा मंत्री

स्वास्थ्य निदेशक डॉ. केके शर्मा ने बताया कि इन मोबाइल वैन में 36 तरह की अलग-अलग तरह की जांच करवाई जा सकती है. उन्होंने बताया कि कोई भी उपभोक्ता उत्पादक किसी भी तरह की मिलावट होने पर क्षेत्र के सीएमएचओ के जरिए न्यूनतम शुल्क पर जांच करवा सकता है. इन पदार्थों की जांच रिपोर्ट ऑन द स्पॉट 25 से 30 मिनट में उपलब्ध हो सकेंगी. उन्होंने बताया कि जांचें सर्विलांस के अधीन होती हैं और उनके अनसेफ, मिस ब्रांड और सब स्टैंडर्ड होने पर एक्ट के अनुसार कार्रवाई की जा सकती है.

पढ़ेंः बड़ी खबरः राजस्थान में Corona के 123 नए मामले, 7 दिन के लिए सभी सीमाएं सील

इस मौके पर चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि जल्द ही अजमेर व कोटा संभाग के लिए भी लैब वैन उपलब्ध कराई जाएगी. इस अवसर पर निदेशक आरसीएच डॉ. आरएस छिपी, परियोजना निदेशक आरपी डोरिया, अतिरिक्त निदेशक डॉ. लक्ष्मण ओला मौजूद रहे.

जयपुर. राजस्थान के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बुधवार को स्वास्थ्य भवन से 4 मोबाइल फूड सेफ्टी लैब वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह चारों वैन जोधपुर, भरतपुर, बीकानेर और उदयपुर संभाग में भेजी गई है. इस दौरान चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश में खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने और आमजन को शुद्ध उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए सभी संभागों के लिए लैब युक्त वैन संचालित करने की योजना बनाई है. जयपुर में पहले से ही फूड सेफ्टी मोबाइल वैन का संचालन हो रहा था और अब जोधपुर, भरतपुर बीकानेर व उदयपुर संभाग में भी लैब का संचालन हो सकेगा.

मोबाइल फूड सेफ्टी लैब वैन को हरी झंडी दिखाते चिकित्सा मंत्री

स्वास्थ्य निदेशक डॉ. केके शर्मा ने बताया कि इन मोबाइल वैन में 36 तरह की अलग-अलग तरह की जांच करवाई जा सकती है. उन्होंने बताया कि कोई भी उपभोक्ता उत्पादक किसी भी तरह की मिलावट होने पर क्षेत्र के सीएमएचओ के जरिए न्यूनतम शुल्क पर जांच करवा सकता है. इन पदार्थों की जांच रिपोर्ट ऑन द स्पॉट 25 से 30 मिनट में उपलब्ध हो सकेंगी. उन्होंने बताया कि जांचें सर्विलांस के अधीन होती हैं और उनके अनसेफ, मिस ब्रांड और सब स्टैंडर्ड होने पर एक्ट के अनुसार कार्रवाई की जा सकती है.

पढ़ेंः बड़ी खबरः राजस्थान में Corona के 123 नए मामले, 7 दिन के लिए सभी सीमाएं सील

इस मौके पर चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि जल्द ही अजमेर व कोटा संभाग के लिए भी लैब वैन उपलब्ध कराई जाएगी. इस अवसर पर निदेशक आरसीएच डॉ. आरएस छिपी, परियोजना निदेशक आरपी डोरिया, अतिरिक्त निदेशक डॉ. लक्ष्मण ओला मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.