ETV Bharat / city

विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे विधायक, इंदिरा गांधी नहर का पानी बंद होने से नाराज - इंदिरा गांधी नहर पानी

अनूपगढ़ और सूरतगढ़ इंदिरा गांधी नहर परियोजना के पानी को हाल ही में सिंचाई के लिए बंद करने से नाराज इन इलाकों के भाजपा विधायकों ने सोमवार को विधानसभा के बाहर धरना दिया. विधायक बलबीर लूथरा के नेतृत्व में विधानसभा के बाहर विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, धर्मेंद्र मोची, बिहारीलाल बिश्नोई संतोष बावरी और रामप्रताप कासनिया धरने पर बैठे. इस दौरान चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा भी उनके पास आए और उनसे उनकी मांग जानी. हालांकि, कुछ ही देर बाद वह भी यहां से लौट गए.

water of Indira Gandhi canal, jaipur latest hindi news
विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे विधायक...
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 12:14 PM IST

जयपुर. अनूपगढ़ और सूरतगढ़ इंदिरा गांधी नहर परियोजना के पानी को हाल ही में सिंचाई के लिए बंद करने से नाराज इन इलाकों के भाजपा विधायकों ने सोमवार को विधानसभा के बाहर धरना दिया. विधायक बलबीर लूथरा के नेतृत्व में विधानसभा के बाहर विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, धर्मेंद्र मोची, बिहारीलाल बिश्नोई संतोष बावरी और रामप्रताप कासनिया धरने पर बैठे. इस दौरान चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा भी उनके पास आए और उनसे उनकी मांग जानी. हालांकि, कुछ ही देर बाद वह भी यहां से लौट गए.

इंदिरा गांधी नहर का पानी बंद करने से नाराज विधायकों ने विधानसभा के बाहर दिया धरना...

धरने पर बैठे विधायकों का कहना था कि 6 मार्च को इंदिरा गांधी नहर परियोजना का पानी अनूपगढ़ और सूरतगढ़ तक मिलना बंद हो गया, जबकि यहां गेहूं और चने की फसल पकने की स्टेज पर है. इन विधायकों का कहना है कि सोमवार को सदन में इसका स्तर का प्रस्ताव भी लगाया है, जिसके जरिए भी वे सरकार पर इस बात को लेकर दबाव बनाएंगे कि किसानों के हित में वे इंदिरा गांधी नहर का पानी वापस सिंचाई के लिए शुरू करें.

पढ़ें: वसुंधरा राजे को जन्मदिन मुबारक....प्रोजेक्ट करने से कोई CM नहीं हो जाता, सभी विधायक तय करेंगे : कैलाश मेघवाल

विधायक बलबीर लूथरा और बिहारीलाल बिश्नोई के अनुसार, पूर्व में भी सदन में भाजपा विधायक ही मांग उठा चुके हैं. लेकिन, सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. जिसके चलते उन्हें विधानसभा के बाहर धरने पर बैठना पड़ा. हालांकि, कुछ देर बाद विधायक बलवीर लूथरा को छोड़कर अन्य विधायक सदन की कार्यवाही में शामिल होने चले गए. लेकिन, लूथरा यह कहते रहे कि जब तक कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलेगा, वे धरने से नहीं उठेंगे.

जयपुर. अनूपगढ़ और सूरतगढ़ इंदिरा गांधी नहर परियोजना के पानी को हाल ही में सिंचाई के लिए बंद करने से नाराज इन इलाकों के भाजपा विधायकों ने सोमवार को विधानसभा के बाहर धरना दिया. विधायक बलबीर लूथरा के नेतृत्व में विधानसभा के बाहर विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, धर्मेंद्र मोची, बिहारीलाल बिश्नोई संतोष बावरी और रामप्रताप कासनिया धरने पर बैठे. इस दौरान चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा भी उनके पास आए और उनसे उनकी मांग जानी. हालांकि, कुछ ही देर बाद वह भी यहां से लौट गए.

इंदिरा गांधी नहर का पानी बंद करने से नाराज विधायकों ने विधानसभा के बाहर दिया धरना...

धरने पर बैठे विधायकों का कहना था कि 6 मार्च को इंदिरा गांधी नहर परियोजना का पानी अनूपगढ़ और सूरतगढ़ तक मिलना बंद हो गया, जबकि यहां गेहूं और चने की फसल पकने की स्टेज पर है. इन विधायकों का कहना है कि सोमवार को सदन में इसका स्तर का प्रस्ताव भी लगाया है, जिसके जरिए भी वे सरकार पर इस बात को लेकर दबाव बनाएंगे कि किसानों के हित में वे इंदिरा गांधी नहर का पानी वापस सिंचाई के लिए शुरू करें.

पढ़ें: वसुंधरा राजे को जन्मदिन मुबारक....प्रोजेक्ट करने से कोई CM नहीं हो जाता, सभी विधायक तय करेंगे : कैलाश मेघवाल

विधायक बलबीर लूथरा और बिहारीलाल बिश्नोई के अनुसार, पूर्व में भी सदन में भाजपा विधायक ही मांग उठा चुके हैं. लेकिन, सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. जिसके चलते उन्हें विधानसभा के बाहर धरने पर बैठना पड़ा. हालांकि, कुछ देर बाद विधायक बलवीर लूथरा को छोड़कर अन्य विधायक सदन की कार्यवाही में शामिल होने चले गए. लेकिन, लूथरा यह कहते रहे कि जब तक कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलेगा, वे धरने से नहीं उठेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.