जयपुर. कांग्रेस के ही विधायक वाजिब अली शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान विरोध दर्ज कराने वाले उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमीन कायमखानी के समर्थन में उतर आए (MLA Wajib Ali supports Ameen Kayamkhani) हैं. वाजिब अली ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर अमीन कायमखानी के निलंबन आदेश निरस्त करने की अपील की है. साथ ही राजस्थान में उर्दू शिक्षा के हालात खराब होने की बात कहते हुए सवाल भी उठाए हैं.
राज्य शिक्षक सम्मान समारोह के अवसर पर शिक्षा मंत्री के अभिभाषण के दौरान उर्दू भाषा को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए आवाज उठाने के कारण शिक्षक अमीन कायमखानी को निलंबित कर दिया गया था. इस पर कांग्रेस से नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक वाजिब अली ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिख कहा कि प्रदेश में उर्दू शिक्षा की हालात खराब हो रही है. मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के बाद भी उर्दू शिक्षकों के नए पद और नई भर्ती जैसी घोषणाओं की पालना नहीं हो पा रही है. जहां उर्दू विषय है, वहां किताबें भी बच्चों को उपलब्ध नहीं हो पा रही है. इन सब मुद्दों को लेकर समय-समय पर उन्हें भी ज्ञापन मिलते रहते हैं.
पढ़ें: कल्ला के संबोधन के बीच विरोध जताना पड़ा महंगा, उर्दू शिक्षक निलंबित
उन्होंने अमीन कायमखानी की वकालत करते हुए कहा कि कायमखानी ने अपनी बात शिक्षा मंत्री तक पहुंचानी चाही. उनकी मंशा मंत्री या सरकार का विरोध नहीं, बल्कि ध्यान आकर्षित कराना था. उन्होंने पत्र के जरिए अपील करते हुए लिखा कि अध्यापक अमीन कायमखानी का निलंबन आदेश निरस्त किया जाए. उन्होंने उर्दू विषयों पर गौर फरमाते हुए उनका निस्तारण करने की भी मांग की.