जयपुर. कोरोना संक्रमण के बीच जेईई-मेंस और नीट की परीक्षाओं पर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस ने इसके खिलाफ मोर्चा खोला तो जवाब में बीजेपी ने प्रदेश के गहलोत सरकार से पूछा कि आप प्रदेश में 31 अगस्त को प्री-डीएलएड परीक्षा फिर क्यों करवा रहे हैं. बीजेपी ने इस मामले में प्रदेश की गहलोत सरकार पर दोहरे चरित्र का आरोप भी लगाया है.
बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस को नीट जेईई परीक्षा को टालने के लिए इस प्रकार की सियासत नहीं करना चाहिए. प्रदेश में 31 अगस्त को होने वाली परीक्षा को लेकर अपना रुख साफ करना चाहिए.
-
क्या आजकल श्रीमती सोनिया गांधी और अशोक गहलोत जी में भी बातचीत बंद है ? एक ओर सोनिया गांधी ने NEET- JEE परीक्षा को कोरोना के कारण टालने के लिए विपक्षी मुख्यमंत्रियों की मीटिंग बुलाई है दूसरी तरफ राजस्थान में 31 अगस्त को 6 लाख परीक्षार्थियों की प्री डीएलएड की परीक्षा का आयोजन ! pic.twitter.com/sVY6FM6khI
— Vasudev Devnani (@VasudevDevnani) August 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">क्या आजकल श्रीमती सोनिया गांधी और अशोक गहलोत जी में भी बातचीत बंद है ? एक ओर सोनिया गांधी ने NEET- JEE परीक्षा को कोरोना के कारण टालने के लिए विपक्षी मुख्यमंत्रियों की मीटिंग बुलाई है दूसरी तरफ राजस्थान में 31 अगस्त को 6 लाख परीक्षार्थियों की प्री डीएलएड की परीक्षा का आयोजन ! pic.twitter.com/sVY6FM6khI
— Vasudev Devnani (@VasudevDevnani) August 27, 2020क्या आजकल श्रीमती सोनिया गांधी और अशोक गहलोत जी में भी बातचीत बंद है ? एक ओर सोनिया गांधी ने NEET- JEE परीक्षा को कोरोना के कारण टालने के लिए विपक्षी मुख्यमंत्रियों की मीटिंग बुलाई है दूसरी तरफ राजस्थान में 31 अगस्त को 6 लाख परीक्षार्थियों की प्री डीएलएड की परीक्षा का आयोजन ! pic.twitter.com/sVY6FM6khI
— Vasudev Devnani (@VasudevDevnani) August 27, 2020
यह भी पढ़ेंः NEET और JEE की परीक्षा स्थगित करवाने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस का प्रदेशभर में प्रदर्शन
वहीं बीजेपी विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने ट्वीट कर इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश सरकार पर भी कटाक्ष किया. देवनानी ने अपनी ट्वीट में लिखा कि क्या आजकल सोनिया गांधी और अशोक गहलोत के बीच बातचीत बंद है? एक और सोनिया गांधी ने नीट-जेईई परीक्षा को कोरोना संक्रमण के दौरान टालने के लिए बैठक बुलाई और इसमें विपक्षी मुख्यमंत्रियों को भी शामिल किया गया. वहीं दूसरी तरफ राजस्थान में ही गत 30 अगस्त को प्री-डीएलएड की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें करीब 6 लाख परीक्षार्थी बैठेंगे.