नूंह/जयपुर. राजस्थान सरकार में हुई हलचल का असर हरियाणा तक पहुंच चुका है. खबर मिल रही है कि देर रात तक राजस्थान सरकार के कुछ विधायक और भाजपा के कुछ बड़े नेता आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में पहुंच सकते हैं. होटल के बाहर चंद घंटे पहले फिर से हलचल देखने को मिल रही है. हरियाणा पुलिस के जवानों ने होटल के बाहर हलचल तेज कर दी है. पुलिस होटल के बाहर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैरिकेडिंग लेकर पहुंचने लगी है.
नूंह जिले के सराय गांव में बना ये सात सितारा आईटीसी ग्रैंड भारत होटल एक बार फिर देश की राजनीति का अखाड़ा बनता जा रहा है. पहले कर्नाटक उसके बाद मध्यप्रदेश और अब राजस्थान सरकार को गिराने की रणनीति इसी होटल में बनने जा रही है. ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि जिस होटल के बाहर दिनभर में किसी प्रकार की कोई सुरक्षा देखने को नहीं मिल रही थी, वहां अंधेरा शुरू होते ही अचानक से कुछ घंटे से नूंह पुलिस की हलचल तेज हो गई है.
ये पढ़ें- राजस्थान का 'सियासी फुटबॉल': कब-किसने किसके पाले में डाली बॉल...यहां जानिए...
सूत्रों से खबर मिल रही है कि देर रात यहां बड़ी संख्या में भाजपा व कांग्रेस के कुछ बागी विधायक होटल में पहुंच सकते हैं, इसलिए सुरक्षा के इंतजाम यहां कड़े हो सकते हैं. आईटीसी ग्रैंड भारत होटल के अंदर होटल की प्राइवेट सुरक्षा भी है, लेकिन मुख्य द्वार और दूसरे द्वार पर सीआईडी के साथ हरियाणा पुलिस के जवान तैनात किए जाते रहे हैं.
क्या है मामला?
आपको बता दें कि जून में राज्य से हुए राज्यसभा की तीन सीटों के चुनाव से पहले सत्तारूढ़ कांग्रेस ने कुछ विधायकों को प्रलोभन दिए जाने का आरोप लगाया था. पार्टी की ओर से इसकी शिकायत विशेष कार्यबल (एसओजी) को की गयी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि राज्य में विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है और करोड़ों रुपये की नकदी जयपुर स्थानांतरित हो रही है. राजस्थान विधानसभा में कुल 200 विधायकों में से कांग्रेस के पास 107 विधायक एवं भाजपा के पास 72 विधायक हैं. राज्य के 13 में से 12 निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी कांग्रेस को है.