जयपुर. महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा के गठबंधन में मुख्यमंत्री को लेकर चल रहे पेच के बीच अब नए गठबंधन बनने की सुगबुगाहट नजर आने लगी है. जिसमें एनसीपी और कांग्रेस, शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने की भी एक चर्चा है, लेकिन इससे पहले कांग्रेस अपने विधायकों को एकजुट और किसी भी तरीके की तोड़फोड़ से बचाने के लिए राजस्थान ला सकती है.
बता दें कि राजस्थान के जयपुर या उदयपुर में इन कांग्रेस विधायकों को रोका जा सकता है. वहीं कहा जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर तक यह सभी विधायक राजस्थान में आ जाएंगे. हालांकि अभी इसकी किसी तरीके की कोई पुष्टि नहीं हो रही है. लेकिन जिस तरीके से राजस्थान में कर्नाटक के विधायकों को लाया गया था, उसी तरीके से सरकार कांग्रेस की होने के चलते इन विधायकों को राजस्थान ही लाने की बातें कही जा रही है.
आपको बता दें कि राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे खुद मुंबई चुनाव में अहम भूमिका निभा चुके हैं. ऐसे में वह भी चाहेंगे कि इन विधायकों को किसी भी तोड़फोड़ से बचाने के लिए राजस्थान ही लाया जाए, क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली में वायु गुणवत्ता फिर बहुत खराब श्रेणी में पहुंची, भारी नमी का असर
ऐसे में भाजपा किसी भी तरीके की सेंध इनमें नहीं लगा सकती है. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं की जा रही है. कहा जा रहा है कि पहली बार जीते विधायकों को पहले जयपुर लाया जा रहा है. उसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा.