ETV Bharat / city

विधायक लाहोटी ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, की ये मांग

भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने मुख्यमंत्री आशोक गहलोत को एक पत्र लिखा है. जिसके जरिए उन्होंने कोरोना की मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए क्षेत्र के अन्य अस्पतालों को भी कोरोना डेडीकेटेड घोषित करने और उपचार के लिए होटलों को भी अधिग्रहित करने की मांग की है.

विधायक लाहोटी ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, MLA Lahoti wroteletter to the CM gehlot
पत्र में गहलोत से की कोरोना को लेकर मांग
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 7:56 PM IST

जयपुर. देश-प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच जयपुर के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र की स्थिति काफी गंभीर होती जा रही हैं. यहां से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने यह मान लिया है कि इस क्षेत्र में कम्युनिटी स्प्रेड होने लगा है. यही कारण है कि उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए क्षेत्र के अन्य अस्पतालों को भी कोरोना डेडीकेटेड घोषित करने और उपचार के लिए होटलों को भी अधिग्रहित करने की मांग की है.

विधायक लाहोटी ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, MLA Lahoti wroteletter to the CM gehlot
विधायक लाहोटी ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, MLA Lahoti wroteletter to the CM gehlot

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में विधायक लाहोटी ने जयपुर के निजी और सरकारी अस्पतालों में उपचार के लिए ऑक्सीजन और वेंटिलेटर बेड नहीं होने और इससे स्थानीय नागरिकों में उपचार को लेकर भयंकर भय व्याप्त होने के बात भी लिखी. साथ ही यह भी लिखा कि मैं स्वयं कोरोना संक्रमित होने के बावजूद प्रतिदिन स्थानीय रोगियों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाने के लिए प्रयासरत रहता हूं. बावजूद इसके अस्पतालों में बेड की समस्या जस की तस बनी हुई है.

पढ़ेंः झालावाड़: 6 सूत्री मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ का विशाल धरना प्रदर्शन

विधायक लाहोटी ने अपने पत्र के जरिए मुख्यमंत्री से मांग की है कि जयपुर और खास तौर पर उनकी विधानसभा क्षेत्र सांगानेर में जो कि कोरोना संक्रमण के मामले में विकराल रूप लेती जा रही है. वहां इलाज के लिए जयपुरिया और आरयूएचएस अस्पताल की तर्ज पर सांगानेर क्षेत्र के अन्य अस्पतालों को भी कोरोना के उपचार के लिए डेडीकेटेड घोषित करें. साथ ही जयपुर के विभिन्न होटलों को रोगियों के उपचार के लिए अधिग्रहित करें. अस्पतालों में प्रचुर मात्रा में जीवन रक्षक दवाएं और ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराएं आमजन को राहत मिल पाए.

जयपुर. देश-प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच जयपुर के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र की स्थिति काफी गंभीर होती जा रही हैं. यहां से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने यह मान लिया है कि इस क्षेत्र में कम्युनिटी स्प्रेड होने लगा है. यही कारण है कि उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए क्षेत्र के अन्य अस्पतालों को भी कोरोना डेडीकेटेड घोषित करने और उपचार के लिए होटलों को भी अधिग्रहित करने की मांग की है.

विधायक लाहोटी ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, MLA Lahoti wroteletter to the CM gehlot
विधायक लाहोटी ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, MLA Lahoti wroteletter to the CM gehlot

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में विधायक लाहोटी ने जयपुर के निजी और सरकारी अस्पतालों में उपचार के लिए ऑक्सीजन और वेंटिलेटर बेड नहीं होने और इससे स्थानीय नागरिकों में उपचार को लेकर भयंकर भय व्याप्त होने के बात भी लिखी. साथ ही यह भी लिखा कि मैं स्वयं कोरोना संक्रमित होने के बावजूद प्रतिदिन स्थानीय रोगियों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाने के लिए प्रयासरत रहता हूं. बावजूद इसके अस्पतालों में बेड की समस्या जस की तस बनी हुई है.

पढ़ेंः झालावाड़: 6 सूत्री मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ का विशाल धरना प्रदर्शन

विधायक लाहोटी ने अपने पत्र के जरिए मुख्यमंत्री से मांग की है कि जयपुर और खास तौर पर उनकी विधानसभा क्षेत्र सांगानेर में जो कि कोरोना संक्रमण के मामले में विकराल रूप लेती जा रही है. वहां इलाज के लिए जयपुरिया और आरयूएचएस अस्पताल की तर्ज पर सांगानेर क्षेत्र के अन्य अस्पतालों को भी कोरोना के उपचार के लिए डेडीकेटेड घोषित करें. साथ ही जयपुर के विभिन्न होटलों को रोगियों के उपचार के लिए अधिग्रहित करें. अस्पतालों में प्रचुर मात्रा में जीवन रक्षक दवाएं और ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराएं आमजन को राहत मिल पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.