जयपुर. राजस्थान में इन दिनों राजनीतिक हलचल काफी तेज है. पायलट कैंप के विधायक वेद सोलंकी राजनीतिक नियुक्तियों और कैबिनेट एक्सपेंशन के साथ ही प्रदेश में एससी एसटी पर हो रहे भेदभाव के आरोप भी सरकार पर लगा रहे हैं, लेकिन आज उनके बयान का जवाब देने कांग्रेस के एससी एसटी समुदाय से आने वाले गहलोत कैंप के कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा सामने आए.
बैरवा ने वेद सोलंकी पर गलत बयान बाजी के आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार में एससी-एसटी सबके काम हो रहे हैं और सरकार सबका ख्याल रख रही है. उन्होंने कहा कि यह लोग अखबार में छपने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं. वहीं वेद सोलंकी की ओर से राजस्थान में फोन टैपिंग को लेकर भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने साफ कर दिया है कि प्रदेश में किसी की फोन टैपिंग नहीं होती है, लेकिन अगर किसी को लगता है कि फोन टैपिंग हो रही है, तो वह नाम उजागर करे. केवल धूल में पत्थर फेंकना उचित नहीं है.
पढ़ें- जनता को लाभ दिलाने के लिए मंत्रिमंडल की मांग करना अगर गुनाह तो हम गुनहगार हैं: वेद प्रकाश सोलंकी
बैरवा ने एससी महिलाओं के जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने को लेकर कहा कि एससी एसटी सर्टिफिकेट बनने की एक प्रक्रिया है. केवल किसी महिला की शादी कहीं हो जाने से उसका सर्टिफिकेट नहीं बनता है. ये जन्म से बनता है. इसके लिए प्रक्रिया को फॉलो करना होता है. वहीं खिलाड़ी लाल बैरवा ने कांग्रेस के प्रत्याशियों की ओर से बसपा और निर्दलीय विधायकों को वरीयता दिए जाने को लेकर सोनिया गांधी को शिकायती पत्र लिखे जाने के मामले में कहा कि जो लोग सरकार की मदद करते हैं, उनका हमेशा महत्वपूर्ण रोल होता है.