ETV Bharat / city

CM को 'दलित विरोधी' बताने वाले वेद सोलंकी के आरोपों का विधायक बैरवा ने दिया जवाब, कहा- कुछ लोगों को छपने की आदत

एससी एसटी के साथ भेदभाव के आरोप लगाने वाले पायलट कैम्प के विधायक वेद सोलंकी को गहलोत कैम्प के वरिष्ठ दलित विधायक खिलाड़ी बैरवा ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अखबार में नाम छपवाने के लिए ऐसी बातें करते हैं, जबकि सरकार के काम से हर तबका संतुष्ट है.

Khiladi Lal Bairwa statement, Ved Solanki
SC/ST से भेदभाव के आरोप पर खिलाड़ी लाल बैरवा का वेद सोलंकी को जवाब
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 12:20 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 12:37 PM IST

जयपुर. राजस्थान में इन दिनों राजनीतिक हलचल काफी तेज है. पायलट कैंप के विधायक वेद सोलंकी राजनीतिक नियुक्तियों और कैबिनेट एक्सपेंशन के साथ ही प्रदेश में एससी एसटी पर हो रहे भेदभाव के आरोप भी सरकार पर लगा रहे हैं, लेकिन आज उनके बयान का जवाब देने कांग्रेस के एससी एसटी समुदाय से आने वाले गहलोत कैंप के कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा सामने आए.

बैरवा ने वेद सोलंकी पर गलत बयान बाजी के आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार में एससी-एसटी सबके काम हो रहे हैं और सरकार सबका ख्याल रख रही है. उन्होंने कहा कि यह लोग अखबार में छपने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं. वहीं वेद सोलंकी की ओर से राजस्थान में फोन टैपिंग को लेकर भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने साफ कर दिया है कि प्रदेश में किसी की फोन टैपिंग नहीं होती है, लेकिन अगर किसी को लगता है कि फोन टैपिंग हो रही है, तो वह नाम उजागर करे. केवल धूल में पत्थर फेंकना उचित नहीं है.

SC/ST से भेदभाव के आरोप पर खिलाड़ी लाल बैरवा का वेद सोलंकी को जवाब

पढ़ें- पायलट कैंप के विधायक वेद सोलंकी ने लगाए राज्यमंत्री सुभाष गर्ग पर आरोप...कहा- SC-ST के खिलाफ गलत कामों में गर्ग शामिल

पढ़ें- जनता को लाभ दिलाने के लिए मंत्रिमंडल की मांग करना अगर गुनाह तो हम गुनहगार हैं: वेद प्रकाश सोलंकी

बैरवा ने एससी महिलाओं के जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने को लेकर कहा कि एससी एसटी सर्टिफिकेट बनने की एक प्रक्रिया है. केवल किसी महिला की शादी कहीं हो जाने से उसका सर्टिफिकेट नहीं बनता है. ये जन्म से बनता है. इसके लिए प्रक्रिया को फॉलो करना होता है. वहीं खिलाड़ी लाल बैरवा ने कांग्रेस के प्रत्याशियों की ओर से बसपा और निर्दलीय विधायकों को वरीयता दिए जाने को लेकर सोनिया गांधी को शिकायती पत्र लिखे जाने के मामले में कहा कि जो लोग सरकार की मदद करते हैं, उनका हमेशा महत्वपूर्ण रोल होता है.

जयपुर. राजस्थान में इन दिनों राजनीतिक हलचल काफी तेज है. पायलट कैंप के विधायक वेद सोलंकी राजनीतिक नियुक्तियों और कैबिनेट एक्सपेंशन के साथ ही प्रदेश में एससी एसटी पर हो रहे भेदभाव के आरोप भी सरकार पर लगा रहे हैं, लेकिन आज उनके बयान का जवाब देने कांग्रेस के एससी एसटी समुदाय से आने वाले गहलोत कैंप के कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा सामने आए.

बैरवा ने वेद सोलंकी पर गलत बयान बाजी के आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार में एससी-एसटी सबके काम हो रहे हैं और सरकार सबका ख्याल रख रही है. उन्होंने कहा कि यह लोग अखबार में छपने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं. वहीं वेद सोलंकी की ओर से राजस्थान में फोन टैपिंग को लेकर भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने साफ कर दिया है कि प्रदेश में किसी की फोन टैपिंग नहीं होती है, लेकिन अगर किसी को लगता है कि फोन टैपिंग हो रही है, तो वह नाम उजागर करे. केवल धूल में पत्थर फेंकना उचित नहीं है.

SC/ST से भेदभाव के आरोप पर खिलाड़ी लाल बैरवा का वेद सोलंकी को जवाब

पढ़ें- पायलट कैंप के विधायक वेद सोलंकी ने लगाए राज्यमंत्री सुभाष गर्ग पर आरोप...कहा- SC-ST के खिलाफ गलत कामों में गर्ग शामिल

पढ़ें- जनता को लाभ दिलाने के लिए मंत्रिमंडल की मांग करना अगर गुनाह तो हम गुनहगार हैं: वेद प्रकाश सोलंकी

बैरवा ने एससी महिलाओं के जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने को लेकर कहा कि एससी एसटी सर्टिफिकेट बनने की एक प्रक्रिया है. केवल किसी महिला की शादी कहीं हो जाने से उसका सर्टिफिकेट नहीं बनता है. ये जन्म से बनता है. इसके लिए प्रक्रिया को फॉलो करना होता है. वहीं खिलाड़ी लाल बैरवा ने कांग्रेस के प्रत्याशियों की ओर से बसपा और निर्दलीय विधायकों को वरीयता दिए जाने को लेकर सोनिया गांधी को शिकायती पत्र लिखे जाने के मामले में कहा कि जो लोग सरकार की मदद करते हैं, उनका हमेशा महत्वपूर्ण रोल होता है.

Last Updated : Jun 23, 2021, 12:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.