ETV Bharat / city

भाजपा विधायक कालीचरण सराफ का मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र, बाजार खोलने के समय में बदलाव की मांग - Demand of Kalicharan Saraf

भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने मुख्यमंत्री गहलोत के पत्र लिखकर दुकानों को खोलने के समय में बदलाव की मांग की है. सराफ ने बाजार का समय सुबह 10 बजे से सांय 6 बजे तक करने की मांग की

जयपुर की खबर, jaipur news
भाजपा विधायक कालीचरण सराफ का मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 11:01 PM IST

जयपुर. पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने जन सुरक्षा पखवाड़ा के बाद सुबह 6 से 11 बजे तक बाजार खोलने की छूट को अव्यवहारिक और संक्रमण के लिए खतरनाक बताया. विधायक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर बाजार का समय सुबह 10 बजे से सांय 6 बजे तक करने की मांग की है. सराफ ने कहा कि पिछले लगभग 50 दिन से चल रहे लॉकडाउन के बाद बाजार खुलने की समय सीमा को लेकर व्यापारियों और ग्राहकों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ेंः Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 1,258 नए मामले, 44 मरीजों की मौत

सुबह दैनिक कार्यों से निवर्त होकर व्यापारी दुकान पहुंचते हैं और साफ सफाई के बाद दुकानदारी के लिए मुश्किल से एक, दो घंटे का समय ही बचता है. यही मजबूरी ग्राहकों की है, पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने के लिए बाजार आते हैं तो 11 बजे की पाबंदी के कारण जल्दबाजी में सामान खरीदने के चक्कर में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना और करवाना सम्भव ही नहीं हो पाता. इससे बाजारों में अत्यधिक भीड़भाड़ हो रही है जिससे संक्रमण रुकने के बजाय बढ़ने का खतरा ज्यादा बना हुआ है.

टैक्सटाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, सर्राफा आदि कारोबारों में लोन सुविधा होने से बैंक समय के अनुसार खुलना ही उचित है. सराफ ने कहा कि लम्बे लॉकडाउन के बाद दी गई छूट का समय ऐसा होना चाहिए जो व्यापारियों और ग्राहकों दोनों के लिए औचित्यपूर्ण, तर्कसंगत, लाभकारी और सुविधाजनक होने के साथ संक्रमण को रोकने में भी सहायक हो.

पढ़ेंः राजस्थान में एक बार फिर कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम पर फिर सकता है पानी, जानें क्या है कारण...

अनेक व्यापारी संगठनों ने भी गाइडलाइन का पालन करने का वादा करते हुए प्रशासन से बाजार का समय बढ़ाने की मांग की है. यदि पर्याप्त समय के लिए बाजार खुलेगें तो दुकानदार व ग्राहकों दोनों के लिए कोरोना गाइड लाइन की पालना करना तथा करवाना संभव हो पाएगा. सराफ ने पत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से विषय पर गंभीरता से विचार करके विवेकपूर्ण एवं व्यवहारिक निर्णय लेकर बाजार खोलने का समय प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक करने की मांग की है.

जयपुर. पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने जन सुरक्षा पखवाड़ा के बाद सुबह 6 से 11 बजे तक बाजार खोलने की छूट को अव्यवहारिक और संक्रमण के लिए खतरनाक बताया. विधायक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर बाजार का समय सुबह 10 बजे से सांय 6 बजे तक करने की मांग की है. सराफ ने कहा कि पिछले लगभग 50 दिन से चल रहे लॉकडाउन के बाद बाजार खुलने की समय सीमा को लेकर व्यापारियों और ग्राहकों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ेंः Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 1,258 नए मामले, 44 मरीजों की मौत

सुबह दैनिक कार्यों से निवर्त होकर व्यापारी दुकान पहुंचते हैं और साफ सफाई के बाद दुकानदारी के लिए मुश्किल से एक, दो घंटे का समय ही बचता है. यही मजबूरी ग्राहकों की है, पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने के लिए बाजार आते हैं तो 11 बजे की पाबंदी के कारण जल्दबाजी में सामान खरीदने के चक्कर में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना और करवाना सम्भव ही नहीं हो पाता. इससे बाजारों में अत्यधिक भीड़भाड़ हो रही है जिससे संक्रमण रुकने के बजाय बढ़ने का खतरा ज्यादा बना हुआ है.

टैक्सटाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, सर्राफा आदि कारोबारों में लोन सुविधा होने से बैंक समय के अनुसार खुलना ही उचित है. सराफ ने कहा कि लम्बे लॉकडाउन के बाद दी गई छूट का समय ऐसा होना चाहिए जो व्यापारियों और ग्राहकों दोनों के लिए औचित्यपूर्ण, तर्कसंगत, लाभकारी और सुविधाजनक होने के साथ संक्रमण को रोकने में भी सहायक हो.

पढ़ेंः राजस्थान में एक बार फिर कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम पर फिर सकता है पानी, जानें क्या है कारण...

अनेक व्यापारी संगठनों ने भी गाइडलाइन का पालन करने का वादा करते हुए प्रशासन से बाजार का समय बढ़ाने की मांग की है. यदि पर्याप्त समय के लिए बाजार खुलेगें तो दुकानदार व ग्राहकों दोनों के लिए कोरोना गाइड लाइन की पालना करना तथा करवाना संभव हो पाएगा. सराफ ने पत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से विषय पर गंभीरता से विचार करके विवेकपूर्ण एवं व्यवहारिक निर्णय लेकर बाजार खोलने का समय प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.