ETV Bharat / city

कांग्रेस एजेंट को दिखा कर डाले हैं वोट...BSP को नहीं है कानून की जानकारी: जोगेंद्र सिंह

BSP से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक जोगिंदर अवाना ने शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान करने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान विधायक अवाना ने बताया कि उन्होंने कांग्रेस के अधिकृत एजेंट को दिखाकर वोट दिया है.

Rajya Sabha Election Voting, MLA Joginder Singh Awana
विधायक जोगिंदर सिंह अवाना से बातचीत
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 3:12 PM IST

जयपुर. पिछले दिनों बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए 6 विधायकों ने शुक्रवार को कांग्रेस के अधिकृत एजेंट को वोट दिखाकर मतदान किया. इस दौरान बीएसपी से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने पूर्व में बीएसपी की ओर से की गई मांग पर कहा कि बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों को चुनाव से जुड़े नियमों की जानकारी ही नहीं है, इसलिए वे जबरन मांग करते हैं.

विधायक जोगिंदर सिंह अवाना से बातचीत

जोगिंदर सिंह अवाना ने कहा भाजपा और बीएसपी के लोग जो आरोप लगा रहे हैं, वो झूठे हैं. क्योंकि हम किसी प्रलोभन में कांग्रेस में शामिल नहीं हुए, बल्कि अपने-अपने क्षेत्रों के विकास को देखते हुए हमने कांग्रेस का दामन थामा. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हमने विकास को देखते हुए कांग्रेस से हाथ मिलाया था. अवाना ने बताया कि हमारे क्षेत्र में सरकार ने विकास के कई कार्य करवाए हैं, जो अब भी जारी है.

पढ़ें- राज्यसभा- 2020 का चुनाव जारी...बोले अविनाश पांडे- जोड़-तोड़ में भाजपा कामयाब नहीं होगी, जीतेंगे दोनों प्रत्याशी

'खरीद-फरोख्त को लेकर हमारे पास नहीं आया कोई प्रलोभन'

कांग्रेस की ओर से राज्यसभा चुनाव में विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर, भाजपा पर जो आरोप लगाए गए थे, उससे जुड़े सवाल पर जोगेंद्र सिंह अवाना ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से उनके पास किसी ने कोई प्रलोभन नहीं दिया, लेकिन कई विधायकों में इस बात की चर्चा थी कि उन्हें प्रलोभन दिया गया.

राहुल गांधी को देंगे जन्मदिन का तोहफा...

राज्यसभा की 3 सीटों पर शुक्रवार को विधानसभा में चुनाव जारी है. शुक्रवार को ही कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन भी है. ऐसे में कांग्रेस विधायकों का कहना है कि वो राज्यसभा की दोनों सीटों पर जीत दर्ज कर राहुल गांधी को जन्मदिन का तोहफा देंगे.

जयपुर. पिछले दिनों बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए 6 विधायकों ने शुक्रवार को कांग्रेस के अधिकृत एजेंट को वोट दिखाकर मतदान किया. इस दौरान बीएसपी से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने पूर्व में बीएसपी की ओर से की गई मांग पर कहा कि बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों को चुनाव से जुड़े नियमों की जानकारी ही नहीं है, इसलिए वे जबरन मांग करते हैं.

विधायक जोगिंदर सिंह अवाना से बातचीत

जोगिंदर सिंह अवाना ने कहा भाजपा और बीएसपी के लोग जो आरोप लगा रहे हैं, वो झूठे हैं. क्योंकि हम किसी प्रलोभन में कांग्रेस में शामिल नहीं हुए, बल्कि अपने-अपने क्षेत्रों के विकास को देखते हुए हमने कांग्रेस का दामन थामा. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हमने विकास को देखते हुए कांग्रेस से हाथ मिलाया था. अवाना ने बताया कि हमारे क्षेत्र में सरकार ने विकास के कई कार्य करवाए हैं, जो अब भी जारी है.

पढ़ें- राज्यसभा- 2020 का चुनाव जारी...बोले अविनाश पांडे- जोड़-तोड़ में भाजपा कामयाब नहीं होगी, जीतेंगे दोनों प्रत्याशी

'खरीद-फरोख्त को लेकर हमारे पास नहीं आया कोई प्रलोभन'

कांग्रेस की ओर से राज्यसभा चुनाव में विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर, भाजपा पर जो आरोप लगाए गए थे, उससे जुड़े सवाल पर जोगेंद्र सिंह अवाना ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से उनके पास किसी ने कोई प्रलोभन नहीं दिया, लेकिन कई विधायकों में इस बात की चर्चा थी कि उन्हें प्रलोभन दिया गया.

राहुल गांधी को देंगे जन्मदिन का तोहफा...

राज्यसभा की 3 सीटों पर शुक्रवार को विधानसभा में चुनाव जारी है. शुक्रवार को ही कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन भी है. ऐसे में कांग्रेस विधायकों का कहना है कि वो राज्यसभा की दोनों सीटों पर जीत दर्ज कर राहुल गांधी को जन्मदिन का तोहफा देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.