जयपुर. प्रदेश में राज्यसभा की 3 सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है. राजस्थान विधानसभा में अब तक 80 विधायकों ने अपना मतदान कर दिया है. इन 80 विधायकों में भाजपा और कांग्रेस दोनों के विधायक शामिल हैं. इस दौरान मतदान करके आए कांग्रेस के विधायक भंवर लाल शर्मा ने दावा किया कि कांग्रेस इन चुनाव में 124 वोट के साथ जीत दर्ज करेगी.
वहीं, वोट देने के बाद बाहर आए बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दोनों सीटों पर आसानी से जीत दर्ज करेगी. बाड़ाबंदी जैसी बातों से उन्होंने इनकार करते हुए कहा कि मैं खुद 4 दिन बाद होटल में गया था. ऐसे में कोई बाड़ाबंदी जैसी बात नहीं है.
भाजपा पर हमला करते हुए गुढ़ा ने कहा कि भाजपा ने जिस तरीके से मध्यप्रदेश में तोड़फोड़ की है, उस तरीके से राजस्थान में भी करने का प्रयास था. जिसे कांग्रेस के नेतृत्व में असफल कर दिया है. बीएसपी की याचिका को लेकर उन्होंने कहा कि बीएसपी की याचिका आयोग ने खारिज कर दी है. ऐसे में उस पर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है.
यह भी पढ़ें : राज्यसभा- 2020 का चुनाव जारी...बोले अविनाश पांडे- जोड़-तोड़ में भाजपा कामयाब नहीं होगी, जीतेंगे दोनों प्रत्याशी
बता दें कि शुक्रवार शाम तक राज्यसभा चुनाव का फैसला आ जाएगा. इन चुनाव में कांग्रेस ने केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी को बतौर प्रत्याशी खड़ा किया है. वहीं, बीजेपी ने राजेंद्र गहलोत और ओंकार सिंह लखावत को मैदान में उतार कर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी है. चार प्रत्याशियों के मैदान में होने से जीत के लिए एक प्रत्याशी को 51 वोट चाहिए. विधायकों की संख्या बल के आधार पर सत्तारुढ़ कांग्रेस पार्टी का पलड़ा भारी है.