ETV Bharat / city

विधायक लाहोटी ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, सभी राशन कार्ड धारियों को राशन देने की मांग

author img

By

Published : Mar 31, 2020, 9:28 PM IST

भाजपा विधायक डॉ. अशोक लाहोटी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उचित मूल्य की दुकान पर सभी राशन कार्ड धारकों को सामान दिए जाने की मांग की है. लाहोटी का कहना है कि सभी राशन कार्ड धारकों को इन राशन की दुकानों में सामग्री दी जाए ताकि आम लोगों को राहत मिल सके.

कोरोना वायरस न्यूज , covid 19
लाहोटी ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन के दौरान राशन सामग्री की कमी से परेशान लोगों को सरकारी उचित मूल्य की दुकान पर भी राहत नहीं मिल पा रही है. यही कारण है कि भाजपा विधायक डॉ. अशोक लाहोटी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उचित मूल्य की दुकान पर सभी राशन कार्ड धारकों को सामान दिए जाने की मांग की है.

लाहोटी ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

सांगानेर से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी के अनुसार राशन कार्ड होने के बावजूद अधिकतर लोगों को दुकानदार यह कहकर वापस लौटा रहे हैं कि उनका राशन कार्ड एक्टिवेट नहीं है. उनको कहा जा रहा है कि कलेक्टर या एसडीएम से एक्टिवेट करवा कर लाने पर ही राशन का सामान दिया जाएगा.

पढ़ें- कोरोना खौफ के बीच निगम का 'जानलेवा' छिड़काव, बच्चों तक को केमिकल से नहलाया

लाहोटी ने पत्र में लिखा कि राशन की दुकानों में यदि 1000 राशन कार्ड धारक परिवार लिस्टेड हैं तो सामान भी उतना ही इन दुकानों पर पहुंचाया जा रहा है. लेकिन दुकानदार अधिकतर लोगों को राशन कार्ड एक्टिवेट नहीं होने की बात कहकर लौटा रहे हैं. लाहोटी ने मुख्यमंत्री से विपदा के समय जनहित को ध्यान में रखते हुए यह निर्देश जारी करवाने का आग्रह किया कि सभी राशन कार्ड धारकों को इन राशन की दुकानों में सामग्री दी जाए ताकि आम लोगों को राहत मिल सके.

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन के दौरान राशन सामग्री की कमी से परेशान लोगों को सरकारी उचित मूल्य की दुकान पर भी राहत नहीं मिल पा रही है. यही कारण है कि भाजपा विधायक डॉ. अशोक लाहोटी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उचित मूल्य की दुकान पर सभी राशन कार्ड धारकों को सामान दिए जाने की मांग की है.

लाहोटी ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

सांगानेर से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी के अनुसार राशन कार्ड होने के बावजूद अधिकतर लोगों को दुकानदार यह कहकर वापस लौटा रहे हैं कि उनका राशन कार्ड एक्टिवेट नहीं है. उनको कहा जा रहा है कि कलेक्टर या एसडीएम से एक्टिवेट करवा कर लाने पर ही राशन का सामान दिया जाएगा.

पढ़ें- कोरोना खौफ के बीच निगम का 'जानलेवा' छिड़काव, बच्चों तक को केमिकल से नहलाया

लाहोटी ने पत्र में लिखा कि राशन की दुकानों में यदि 1000 राशन कार्ड धारक परिवार लिस्टेड हैं तो सामान भी उतना ही इन दुकानों पर पहुंचाया जा रहा है. लेकिन दुकानदार अधिकतर लोगों को राशन कार्ड एक्टिवेट नहीं होने की बात कहकर लौटा रहे हैं. लाहोटी ने मुख्यमंत्री से विपदा के समय जनहित को ध्यान में रखते हुए यह निर्देश जारी करवाने का आग्रह किया कि सभी राशन कार्ड धारकों को इन राशन की दुकानों में सामग्री दी जाए ताकि आम लोगों को राहत मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.