ETV Bharat / city

मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन-2 का आयोजन...रैम्प पर मॉडल्स ने किया कैटवॉक - मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन-2

जयपुर में गुरुवार को 'सेफ्टी अपनाओ जीवन बचाओ' की थीम पर नेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन-2 के ऑडिशन और इंटरव्यू का आयोजन किया गया. ऑडिशन का आयोजन जयपुर के पांच सितारा होटल में किया गया. जिसमें मॉडल्स ने कैट वॉक किया.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें, Miss and Mrs. Category Models
जयपुर में मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन-2 को किया गया आयोजित
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 7:58 PM IST

जयपुर. कोरोना काल में 'सेफ्टी अपनाओं जीवन बचाओ' की थीम पर आयोजित होने वाले नेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन-2 के लिए गुरुवार को ऑडिशन और इंटरव्यू राउंड का आयोजन किया गया.

जयपुर के पांच सितारा होटल में हुए ऑडिशन में शहरभर से आई मॉडल्स ने हाई म्यूजिक पर कैट वॉक किया और अपने हुनर से जजेज को इम्प्रेस किया. डिफरेंट राउंड्स में हुए इस ऑडिशन में प्रतिभागियों ने अपने परिचय, हॉबी, करियर के बारे में बताया और फिर डांस, मॉडलिंग, कैटवॉक, ड्रामा, डायलॉग और सिंगिंग से अपना टैलेंट दिखाया.

जयपुर में मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन-2 को किया गया आयोजित

आयोजक पवन टांक ने बताया कि इस सीजन के लिए भी मॉडल्स में ऑडिशन को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. सभी प्रतिभागियों ने पूरी डेडिकेशन के साथ अपने हुनर को जेजेज के सामने रखा और तालिया बटोरी. इस ऑडिशन से शहर की टैलेंटेड मॉडल्स के साथ फैशन जगत में रुचि रखने वाली गर्ल्स और वुमन्स को टॉप 10 के लिए जूरी पैनल की ओर से सलेक्ट किया गया.

पढ़ें- प्रदेश में शीतलहर का कहर, तापमान में भारी गिरावट...माउंट आबू में पारा @ -0.1 डिग्री

इस मौके पर एक्ट्रेस तृषा, मिसेज इंडिया ग्लैम 2018 मनप्रीत तनेजा और मिसेज इंडिया इंटरनेशनल अनुपमा सोनी ने मॉडल्स के टैलेंट को परखा. बता दें कि 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक हेरिटेज विलेज रिसोर्ट में नेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट आयोजित होगा.

जयपुर. कोरोना काल में 'सेफ्टी अपनाओं जीवन बचाओ' की थीम पर आयोजित होने वाले नेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन-2 के लिए गुरुवार को ऑडिशन और इंटरव्यू राउंड का आयोजन किया गया.

जयपुर के पांच सितारा होटल में हुए ऑडिशन में शहरभर से आई मॉडल्स ने हाई म्यूजिक पर कैट वॉक किया और अपने हुनर से जजेज को इम्प्रेस किया. डिफरेंट राउंड्स में हुए इस ऑडिशन में प्रतिभागियों ने अपने परिचय, हॉबी, करियर के बारे में बताया और फिर डांस, मॉडलिंग, कैटवॉक, ड्रामा, डायलॉग और सिंगिंग से अपना टैलेंट दिखाया.

जयपुर में मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन-2 को किया गया आयोजित

आयोजक पवन टांक ने बताया कि इस सीजन के लिए भी मॉडल्स में ऑडिशन को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. सभी प्रतिभागियों ने पूरी डेडिकेशन के साथ अपने हुनर को जेजेज के सामने रखा और तालिया बटोरी. इस ऑडिशन से शहर की टैलेंटेड मॉडल्स के साथ फैशन जगत में रुचि रखने वाली गर्ल्स और वुमन्स को टॉप 10 के लिए जूरी पैनल की ओर से सलेक्ट किया गया.

पढ़ें- प्रदेश में शीतलहर का कहर, तापमान में भारी गिरावट...माउंट आबू में पारा @ -0.1 डिग्री

इस मौके पर एक्ट्रेस तृषा, मिसेज इंडिया ग्लैम 2018 मनप्रीत तनेजा और मिसेज इंडिया इंटरनेशनल अनुपमा सोनी ने मॉडल्स के टैलेंट को परखा. बता दें कि 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक हेरिटेज विलेज रिसोर्ट में नेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट आयोजित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.