जयपुर. कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यमंत्री गोपाल केसावत के मुताबिक इनोवा कार प्रताप नगर इलाके में स्थित घर के बाहर खड़ी हुई थी. शनिवार शाम को बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और लाठी-डंडों से कार के शीशे (Jaipur Crime News) तोड़कर फरार हो गए. बदमाश घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं. पुलिस थाने पर रिपोर्ट दी गई है. सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करवाया गया है. इस तरह की घटना बेहद ही गंभीर है.
घटना को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों से भी बातचीत की गई है. पुलिस ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है. गोपाल केसावत के अनुसार उन्होंने लव जिहाद से जुड़े मामले की खबर को ट्वीट किया था. लड़की को न्याय दिलवाने और परिवार की सुरक्षा को लेकर उन्होंने मांग की थी. जयसिंह पुरा खोर थाना में महिला की तरफ से लव जिहाद और नाबालिक बेटी के साथ जबरन निकाह करने की धमकी देने का मामला दर्ज हुआ था. इस मामले की खबर को गोपाल केसावत ने अपने ट्विटर पर भी शेयर किया था. जिसके बाद शनिवार शाम को कार के शीशे तोड़ने की घटना हो गई.
पढ़ें : Jaipur Police Action: अवैध डांस बार में छापा...81 युवक-युवतियां गिरफ्तार
हालांकि, जांच का विषय है कि कार में तोड़फोड़ क्यों की गई है. तोड़फोड़ करने वाले बदमाश (Broken Glass of Former State Ministers Car) कौन थे और किस वजह से वारदात को अंजाम दिया गया. फिलहाल, प्रताप नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.