जयपुर. शहर में बदमाशों की ओर से सरेराह महिलाओं के बैग छीनने की वारदातों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. शुक्रवार को राजधानी के श्याम नगर और जवाहर सर्किल थाना इलाकों में बदमाशों ने दो महिलाओं के बैग छीनने के प्रकरण सामने आए हैं. पहला प्रकरण श्याम नगर थाना इलाके में घटित हुआ है जहां स्कूटी पर जा रही एक महिला का बाइक सवार दो बदमाशों ने बैग छीना लिया.
इस मामले में मानसरोवर की रहने वाली सपना ने श्याम नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि वह स्कूटी से मानसरोवर की तरफ आ रही थी तभी बदरवास चौराहे के समीप स्पोर्ट्स बाइक पर आए दो बदमाशों ने उसका बैग छीन लिया.
बताया जा रहा है कि सपना ने बदमाशों का काफी दूरी तक पीछा भी किया लेकिन बाद में वह बदमाश गलियों में तेजी से ओझल हो गए. बदमाशों की ओर से लूटे गए बैग में जेवरात, मोबाइल और कुछ जरूरी दस्तावेज थे. फिलहाल इस मामले में पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: 'एक पिता अपनी पुत्री को दुनिया की हर खुशी देना चाहता है, फिर वह कैसे निर्ममता से उसकी हत्या कर सकता है'
वहीं महिला का बैग लूटने की दूसरी वारदात जवाहर सर्किल थाना इलाके में घटित हुई है, जहां ऑटो सवार बदमाशों ने एक महिला का बैग छीना लिया. जिसके बाद इस संबंध में मालवीय नगर निवासी महिला की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई है. शिकायत में इस बात का जिक्र है कि महिला पैदल ही गौरव टावर की तरफ जा रही थी तभी पीछे से ऑटो में आए बदमाशों ने उसके हाथ से बैग छीन लिया और फरार हो गए. ऑटो सवार बदमाशों की ओर से गौरव टावर के पास स्थित पुलिस चौकी से मात्र 50 कदम की दूरी पर इस वारदात को अंजाम दिया गया. फिलहाल इस मामले में पुलिस प्रकरण की पड़ताल में जुटी हुई है.