ETV Bharat / city

Jaipur ATM Card Snatching Case : युवती से एटीएम कार्ड छीन भागे बदमाश, खाते से निकाले 40 हजार रुपये से ज्यादा - Rajasthan hindi news

जयपुर में युवती के हाथ से एटीएम कार्ड छीन कर भागने और पैसे निकालने का मामला (Jaipur ATM Card Snatching Case) सामने आया है. बदमाशों ने युवती को बातों में फंसा कर उसका पीन देख लिया. जिसके बाद उसके हाथ से कार्ड छीन कर भाग गए और 40 हजार रुपये से ज्यादा की राशी खाते से निकाल ली. युवती ने शनिवार को पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.

Jaipur Atm Snatching Case
युवती के हाथ से एटीएम कार्ड छीन भागे बदमाश
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 3:34 PM IST

जयपुर. राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में एटीएम एक युवती से बदमाशों ने एटीएम (Jaipur Atm Card Snatching Case) कार्ड छीनकर भागने और खाते से 40 हजार रुपये से अधिक की राशि निकालने का मामला सामने आया है. वारदात को लेकर निवारू रोड महादेव नगर निवासी पूजा शर्मा ने शनिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रही जांच अधिकारी भावना ने बताया कि पूजा 24 जून की रात तकरीबन 9:30 बजे कालवाड रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से कैश निकाल रही थी.

इसी दौरान तीन युवक अंदर घुस आए. उनमें से एक युवक ने पूजा को बातों में उलझाने का प्रयास किया. जब पूजा बदमाशों की बातों में नहीं आई तो एक बदमाश ने झपट्टा मारकर उसके हाथ से एटीएम कार्ड छीन लिया. वारदात के तुरंत बाद पूजा ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर घटनाक्रम की जानकारी दी, जिस पर झोटवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक बदमाश वहां से फरार हो चुके थे. मौके पर पहुंचे पुलिस ने पूजा को तुरंत उसका एटीएम कार्ड बैंक के कस्टमर केयर पर फोन कर ब्लॉक कराने के लिए कहा.

पढ़ें. राजस्थानः एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले चार गिरफ्तार, 183 एटीएम कार्ड बरामद...6 राज्यों के 36 वारदातों का खुलासा

पूजा ने तुरंत अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक कराने का प्रोसेस शुरू किया. लेकिन इस दौरान बदमाशों ने पूजा के खाते से 40 हजार रुपए से अधिक की राशि निकाल ली. शनिवार को मोबाइल पर खाते से हुए ट्रांजैक्शन का मैसेज देख पूजा को राशि निकाले जाने का पता चला. इसके बाद पूजा ने शनिवार शाम झोटवाड़ा थाने पहुंच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एटीएम कार्ड लूटने और खाते से राशि निकालने का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल, पुलिस प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

जयपुर. राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में एटीएम एक युवती से बदमाशों ने एटीएम (Jaipur Atm Card Snatching Case) कार्ड छीनकर भागने और खाते से 40 हजार रुपये से अधिक की राशि निकालने का मामला सामने आया है. वारदात को लेकर निवारू रोड महादेव नगर निवासी पूजा शर्मा ने शनिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रही जांच अधिकारी भावना ने बताया कि पूजा 24 जून की रात तकरीबन 9:30 बजे कालवाड रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से कैश निकाल रही थी.

इसी दौरान तीन युवक अंदर घुस आए. उनमें से एक युवक ने पूजा को बातों में उलझाने का प्रयास किया. जब पूजा बदमाशों की बातों में नहीं आई तो एक बदमाश ने झपट्टा मारकर उसके हाथ से एटीएम कार्ड छीन लिया. वारदात के तुरंत बाद पूजा ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर घटनाक्रम की जानकारी दी, जिस पर झोटवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक बदमाश वहां से फरार हो चुके थे. मौके पर पहुंचे पुलिस ने पूजा को तुरंत उसका एटीएम कार्ड बैंक के कस्टमर केयर पर फोन कर ब्लॉक कराने के लिए कहा.

पढ़ें. राजस्थानः एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले चार गिरफ्तार, 183 एटीएम कार्ड बरामद...6 राज्यों के 36 वारदातों का खुलासा

पूजा ने तुरंत अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक कराने का प्रोसेस शुरू किया. लेकिन इस दौरान बदमाशों ने पूजा के खाते से 40 हजार रुपए से अधिक की राशि निकाल ली. शनिवार को मोबाइल पर खाते से हुए ट्रांजैक्शन का मैसेज देख पूजा को राशि निकाले जाने का पता चला. इसके बाद पूजा ने शनिवार शाम झोटवाड़ा थाने पहुंच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एटीएम कार्ड लूटने और खाते से राशि निकालने का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल, पुलिस प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.