जयपुर. राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में एटीएम एक युवती से बदमाशों ने एटीएम (Jaipur Atm Card Snatching Case) कार्ड छीनकर भागने और खाते से 40 हजार रुपये से अधिक की राशि निकालने का मामला सामने आया है. वारदात को लेकर निवारू रोड महादेव नगर निवासी पूजा शर्मा ने शनिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रही जांच अधिकारी भावना ने बताया कि पूजा 24 जून की रात तकरीबन 9:30 बजे कालवाड रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से कैश निकाल रही थी.
इसी दौरान तीन युवक अंदर घुस आए. उनमें से एक युवक ने पूजा को बातों में उलझाने का प्रयास किया. जब पूजा बदमाशों की बातों में नहीं आई तो एक बदमाश ने झपट्टा मारकर उसके हाथ से एटीएम कार्ड छीन लिया. वारदात के तुरंत बाद पूजा ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर घटनाक्रम की जानकारी दी, जिस पर झोटवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक बदमाश वहां से फरार हो चुके थे. मौके पर पहुंचे पुलिस ने पूजा को तुरंत उसका एटीएम कार्ड बैंक के कस्टमर केयर पर फोन कर ब्लॉक कराने के लिए कहा.
पूजा ने तुरंत अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक कराने का प्रोसेस शुरू किया. लेकिन इस दौरान बदमाशों ने पूजा के खाते से 40 हजार रुपए से अधिक की राशि निकाल ली. शनिवार को मोबाइल पर खाते से हुए ट्रांजैक्शन का मैसेज देख पूजा को राशि निकाले जाने का पता चला. इसके बाद पूजा ने शनिवार शाम झोटवाड़ा थाने पहुंच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एटीएम कार्ड लूटने और खाते से राशि निकालने का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल, पुलिस प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.