जयपुर. राजधानी के झोटवाड़ा थाना इलाके में बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी दो गाड़ियों पर पेट्रोल उड़ेल कर आग (miscreants set car on fire) लगा दी. घटना को लेकर तारा नगर निवासी विजय मीणा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे एएसआई भंवर लाल ने बताया कि विजय मीणा अपने पिता के साथ फर्नीचर का काम करता है. विजय और उनके भाई अजय की कार घर के बाहर ही खड़ी रहती थी. 14 मार्च को कुछ बदमाशों ने विजय मीणा के घर के बाहर आकर धमकाते हुए घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगाने की धमकी दी. जिसकी जानकारी विजय मीणा ने पुलिस को भी दी लेकिन उस वक्त पुलिस ने कोई भी एक्शन नहीं लिया.
धमकी देने के कुछ दिनों बाद ही बदमाश एक कार में सवार होकर विजय मीणा के घर के बाहर पहुंचे और चेहरे पर नकाब बांधकर दोनों गाड़ियों पर पेट्रोल उड़ेल दिया. उसके बाद बदमाश विजय के बड़े भाई अजय की गाड़ी में भी आग लगाने जा रहे थे, लेकिन इससे पहले ही घर के लोग जाग गए और शोर मचाने लगे. उनको शोर करता देख बदमाश वहां से भाग निकले. पीड़ित पक्ष ने आसपास के लोगों की मदद से कार में लगी आग को बुझाया लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई थी.
वापस आकर गाड़ी में आग लगाने का किया प्रयास: इस पूरे घटनाक्रम के कुछ घंटों बाद बदमाश फिर से घटनास्थल पर पहुंचे और विजय की कार में आग लगाने का प्रयास किया लेकिन विजय के परिवार के सदस्यों ने सचेत होकर वारदातो को होने नहीं दिया. इस पूरे घटनाक्रम के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आसपास रहने वाले लोगों ने दो बदमाश राहुल चौधरी और पारुल चौधरी की शिनाख्त की है. साथ ही बदमाशों के साथ आए उनके 5 से 6 अन्य साथियों की भी पहचान की जा रही है. पीड़ित पक्ष बदमाशों को जानता नहीं है और न ही उनसे कोई विवाद है. बदमाशों ने किस रंजिश के चलते कार में आग लगाने की वारदात को अंजाम दिया है इसके बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है.