ETV Bharat / city

Jaipur: मनीष सैनी गैंग की करतूत, पकड़ने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास

राजधानी (Jaipur) के जवाहर नगर थाना इलाके में शातिर बदमाश मनीष सैनी के गैंग (Manish Saini Gang) ने कमिश्नरेट स्पेशल टीम (CST) के पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. इस संबंध में कमिश्नरेट स्पेशल टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह ने जवाहर नगर थाने में मनीष सैनी, अक्षय सैनी और उसकी गैंग के दो अन्य सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.

Jaipur
पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का बदमाशों ने किया प्रयास
author img

By

Published : Nov 5, 2021, 11:32 AM IST

जयपुर: पुलिसकर्मी ने अपनी शिकायत में पूरा घटनाक्रम बताया है. हेड कांस्टेबल ने अपनी रिपोर्ट में लिखवाया है कि मुखबिर की सूचना पर मनीष सैनी गैंग के सदस्यों को पकड़ने पहुंचे थे तभी ये वारदात हुई. उन्होंने बताया कि सीएसटी को यह सूचना मिली कि शातिर बदमाश मनीष सैनी अपनी गैंग के साथ जवाहर नगर थाना क्षेत्र के पंचवटी सर्किल के पास स्थित अन्नू पान भंडार के सामने एक वर्ना कार में मौजूद है.

सूचना पर कमिश्नरेट स्पेशल टीम के 3 पुलिसकर्मी बदमाशों को दबोचने के लिए तुरंत पंचवटी सर्किल पहुंचे. जहां पर पुलिसकर्मियों ने कार चला रहे मनीष सैनी को कार रोकने का इशारा किया तो मनीष ने कार रोकने की बजाय उसकी स्पीड को और तेज कर दिया. साथ ही तीनों पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने का प्रयास किया. इस दौरान सीएसटी का एक कॉन्स्टेबल राजवीर घायल हो गया.

वहीं मनीष सैनी अपनी गैंग के साथ मौके से फरार हो गया. इस पूरे घटनाक्रम के बाद जवाहर नगर थाना पुलिस ने आसपास के इलाके में नाकाबंदी भी करवाई लेकिन बदमाश मनीष सैनी और उसकी गैंग का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका.

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जवाहर नगर थाना पुलिस ने मनीष सैनी और उसकी गैंग के खिलाफ आईपीसी की धारा 332, 353, 307, 427 और पीडीपीपी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है.

जयपुर: पुलिसकर्मी ने अपनी शिकायत में पूरा घटनाक्रम बताया है. हेड कांस्टेबल ने अपनी रिपोर्ट में लिखवाया है कि मुखबिर की सूचना पर मनीष सैनी गैंग के सदस्यों को पकड़ने पहुंचे थे तभी ये वारदात हुई. उन्होंने बताया कि सीएसटी को यह सूचना मिली कि शातिर बदमाश मनीष सैनी अपनी गैंग के साथ जवाहर नगर थाना क्षेत्र के पंचवटी सर्किल के पास स्थित अन्नू पान भंडार के सामने एक वर्ना कार में मौजूद है.

सूचना पर कमिश्नरेट स्पेशल टीम के 3 पुलिसकर्मी बदमाशों को दबोचने के लिए तुरंत पंचवटी सर्किल पहुंचे. जहां पर पुलिसकर्मियों ने कार चला रहे मनीष सैनी को कार रोकने का इशारा किया तो मनीष ने कार रोकने की बजाय उसकी स्पीड को और तेज कर दिया. साथ ही तीनों पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने का प्रयास किया. इस दौरान सीएसटी का एक कॉन्स्टेबल राजवीर घायल हो गया.

वहीं मनीष सैनी अपनी गैंग के साथ मौके से फरार हो गया. इस पूरे घटनाक्रम के बाद जवाहर नगर थाना पुलिस ने आसपास के इलाके में नाकाबंदी भी करवाई लेकिन बदमाश मनीष सैनी और उसकी गैंग का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका.

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जवाहर नगर थाना पुलिस ने मनीष सैनी और उसकी गैंग के खिलाफ आईपीसी की धारा 332, 353, 307, 427 और पीडीपीपी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.