जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में खुद को पुलिसकर्मी बताकर कार सवार बदमाशों ने गुरुवार को एक युवक का अपहरण (Kidnapping Case in Jaipur) कर लिया. इसके बाद परिजनों से 1.50 लाख रुपए की फिरौती मांगी. इस मामले पर गुर्जर की थड़ी बाबा रामदेव नगर निवासी अनिल कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
प्रकरण की जांच कर रहे अधिकारी रामकिशन ने बताया कि अनिल गुरुवार दोपहर करीब 2:30 बजे न्यू आतिश मार्केट में अपने भाई का इंतजार कर रहा था, तभी एक गाड़ी उसके पास आकर रुकी. गाड़ी में 5 लोग सवार थे, जिन्होंने खुद को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का पुलिसकर्मी बताया और अनिल को गाड़ी में बैठने के लिए कहा. जब अनिल ने आरोपियों से पूछा कि उसका अपराध क्या है, इस पर गाड़ी से दो व्यक्ति नीचे उतरे और अनिल के हाथ पैर पकड़ कर उसे जबरन गाड़ी के अंदर धकेल दिया.
आंखों पर पट्टी बांधी और गले पर लगाया चाकू: बदमाशों ने अनिल को गाड़ी के अंदर धकेलने के बाद उसकी आंखों पर काली पट्टी बांधी. फिर उसके गले पर चाकू लगाते हुए जान से मारने की धमकी दी. इस दौरान अनिल के भाई संजय का फोन अनिल के मोबाइल पर आया. गिरोह के एक बदमाश ने फोन उठाकर संजय को बोला कि आपके भाई को एनसीबी पुलिस ने पकड़ लिया है, उसे 20 साल के लिए जेल भेजा जाएगा. आरोपियों ने कहा कि अगर अपने भाई को बचाना चाहते हो तो 15 मिनट के अंदर 1.50 लाख रुपए (kidnapper asked to give 1.5 lakh for release ) लेकर बताए स्थान पर पहुंच जाओ. इस पर अनिल के भाई संजय ने इतनी राशि का इंतजाम नहीं कर पाने की बात बोलते हुए उसके भाई को छोड़ने की गुहार लगाई. जिस पर बदमाशों ने संजय से पूछा की उसके पास कितनी राशि है तो संजय ने 40 हजार रुपए उसके पास होने की बात बताई. इस पर बदमाशों ने संजय को 40 हजार रुपए लेकर मेट्रो पिलर 41 के पास वाली गली में बुलाया.
जब संजय राशि लेकर गली में पहुंचा तो बाइक पर सवार होकर 2 व्यक्ति उसके पास आए और उससे रुपए ले ली. रुपए लेने के बाद संजय से बोला गया कि सामने खड़ी गाड़ी में से अपने भाई को उतार कर ले जाओ. इस पर संजय ने गाड़ी के पास पहुंचकर अनिल को बाहर निकाला और उसकी आंखों पर बंधी हुई पट्टी खोली. अनिल ने जब अपना फोन ढूंढा तो वह उसे गायब मिला.आरोपी अनिल का फोन लूट कर ले गए थे. अनिल ने परिवार के सदस्यों को आपबीती बताई. जिसके बाद परिजनों ने मानसरोवर थाना में कार सवार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश करना शुरू किया है और वारदात स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है.