ETV Bharat / city

जयपुर में रेस्टोरेंट में दिनदहाड़े बदमाशों ने की फायरिंग, वारदात सीसीटीवी में कैद

जयपुर में बदमाशों ने एक रेस्टोरेंट में फायरिंग (Firing in restaurant in Jaipur) की. फायरिंग की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. फायरिगं की वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

Firing in restaurant in Jaipur, Jaipur news
जयपुर में रेस्टोरेंट में फायरिंग
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 10:09 PM IST

Updated : Aug 16, 2021, 10:30 PM IST

जयपुर. राजधानी में दिनदहाड़े फायरिंग कर दहशत फैलाने का मामला सामने आया है. जयपुर के अशोक नगर थाना इलाके में बदमाशों ने कैफे रेस्टोरेंट में फायरिंग की. यह पूरी वारदात रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरो में कैद हुई है.

बदमाशों ने सबसे पहले कैफे-रेस्टोरेंट के बाहर हवाई फायरिंग (firing in restaurant) की और फिर अंदर जाकर दूसरा फायर किया. जिससे कैफे मैं मौजूद लोगों में दहशत फैल गया. सूचना मिलते ही अशोक नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी सोहेल राजा समेत पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.

सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है कि बदमाश कैफे रेस्टोरेंट के बाहर हवाई फायरिंग करता है. इसके बाद अंदर घुसता है. बदमाश की हाथ में बंदूक देखकर रेस्टोरेंट के कर्मचारी अंदर भागकर छुप जाते हैं. बदमाश अंदर घुस कर दूसरी हवाई फायर करता है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

यह भी पढ़ें. चार दिनों से लापता मोबाइल व्यवसायी की लाश और कार जली हालत में जंगल में मिली

जयपुर एसपी सोहेल राजा ने बताया कि बाइक सवार 2 बदमाशों ने कैफे के बाहर और अंदर हवाई फायर किए और फिर मौके से फरार हो गए. फायरिंग की सूचना मिलने पर अशोक नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया. पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके से कई साक्ष्य जुटाए.

रेस्टोरेंट कर्मचारियों के मुताबिक दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे. जिनमें से शौकीन उर्फ हनी ने फायरिंग की है. पुलिस ने आरोपी की पहचान कर तलाश शुरू कर दी है. पुलिस की माने तो आरोपी जयपुर के शास्त्री नगर इलाके का रहने वाला है. आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

जयपुर. राजधानी में दिनदहाड़े फायरिंग कर दहशत फैलाने का मामला सामने आया है. जयपुर के अशोक नगर थाना इलाके में बदमाशों ने कैफे रेस्टोरेंट में फायरिंग की. यह पूरी वारदात रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरो में कैद हुई है.

बदमाशों ने सबसे पहले कैफे-रेस्टोरेंट के बाहर हवाई फायरिंग (firing in restaurant) की और फिर अंदर जाकर दूसरा फायर किया. जिससे कैफे मैं मौजूद लोगों में दहशत फैल गया. सूचना मिलते ही अशोक नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी सोहेल राजा समेत पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.

सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है कि बदमाश कैफे रेस्टोरेंट के बाहर हवाई फायरिंग करता है. इसके बाद अंदर घुसता है. बदमाश की हाथ में बंदूक देखकर रेस्टोरेंट के कर्मचारी अंदर भागकर छुप जाते हैं. बदमाश अंदर घुस कर दूसरी हवाई फायर करता है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

यह भी पढ़ें. चार दिनों से लापता मोबाइल व्यवसायी की लाश और कार जली हालत में जंगल में मिली

जयपुर एसपी सोहेल राजा ने बताया कि बाइक सवार 2 बदमाशों ने कैफे के बाहर और अंदर हवाई फायर किए और फिर मौके से फरार हो गए. फायरिंग की सूचना मिलने पर अशोक नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया. पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके से कई साक्ष्य जुटाए.

रेस्टोरेंट कर्मचारियों के मुताबिक दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे. जिनमें से शौकीन उर्फ हनी ने फायरिंग की है. पुलिस ने आरोपी की पहचान कर तलाश शुरू कर दी है. पुलिस की माने तो आरोपी जयपुर के शास्त्री नगर इलाके का रहने वाला है. आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

Last Updated : Aug 16, 2021, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.