जयपुर. राजधानी जयपुर की मुहाना थाना पुलिस ने व्यापारी से 30 लाख रुपए की रंगदारी (miscreants threat to transporter) मांगने के सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने बुधवार को आरोपी डॉक्टर ध्रुव मीणा को गिरफ्तार किया है. डॉक्टर ने ऑनलाइन सट्टे में हारी हुई रकम की भरपाई करने के लिए रंगदारी मांगने की योजना बनाई थी. आरोपी ने धमकी भरा पत्र भेजकर ट्रांसपोर्ट व्यापारी से फिरौती मांगी थी. आरोपी ने रंगदारी नहीं देने पर पीड़ित को पत्नी और बच्चों समेत जान से मारने की धमकी दी थी.
सवाई मानसिंह अस्पताल की डॉक्टर ध्रुव मीणा को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. ध्रुव ने अपने साले अनिल मीणा के साथ मिलकर योजना रंगदारी मांगने की योजना बनाई थी. ऑनलाइन सट्टे में लाखों रुपए हारने से कर्जा हो गया था. लाखों रुपए के आर्थिक कर्ज के चलते रंगदारी वसूलने की साजिश रची थी. पुलिस फरार आरोपी अनिल मीणा की भी तलाश कर रही है.
राजधानी जयपुर में एक व्यापारी को धमकी भरा पत्र भेजकर 30 लाख रुपए की फिरौती मांगने (demand 30 lakh extortion to transporter) का मामला 9 अगस्त को मुहाना थाने में दर्ज हुआ था. मानसरोवर इलाके में पत्रकार कॉलोनी निवासी व्यापारी मदनलाल जैन ने मुहाना थाने में मामला दर्ज कराया था. फिरौती से जुड़ा मामला होने के चलते पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
एडीसीपी जयपुर साउथ भरत लाल मीणा ने बताया कि इस संबंध में परिवादी मदनलाल जैन ने मामला दर्ज कराया था. पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया था कि कार सवार कुछ युवक उसके पत्रकार कॉलोनी स्थित घर पर आए और उसके बेटे को एक लिफाफा (sent rakhi and cartridges in envelope) देकर चले गए. लिफाफा खोलने पर उसमें पीड़ित और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी. लिफाफे में एक कारतूस और राखी भी रखकर 30 लाख रुपए की फिरौती (threat to jaipur transporter) बताए गए पते पर गाड़ी में भेजने की बात लिखी गई थी.
पढ़ें. विदेशी नंबर से कॉल कर मांगी 3 लाख फिरौती, आरोपी गिरफ्तारी
पुलिस ने मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की और एक संदिग्ध कार को चिन्हित कर एक आरोपी को हिरासत में लिया गया. पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी सवाई मानसिंह अस्पताल में तैनात सहायक आचार्य मेडिसिन डॉ. ध्रुव सिंह मीणा है. पुलिस की मानें तो परिवादी मदन जैन ऑनलाइन सट्टे का काम करता है. परिवादी के साथ आरोपी डॉ. ध्रुव सिंह मीणा भी सट्टा कारोबार में लिप्त था. आरोपी पर लाखों रुपए का कर्जा हो गया था. अपना कर्जा उतारने के लिए उसने यह साजिश रची और अपने एक परिचित के साथ मिलकर मदन जैन के घर 30 लाख रुपए की फिरौती को लेकर धमकी भरा पत्र भेजा. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.