जयपुर. जिले में बदमाशों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं और बदमाश अब सरेराह लोगों पर जानलेवा हमला करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे ही एक वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक को हाथों में धारदार हथियार लिए तीन बदमाश दिनदहाड़े बीच सड़क पर पीटते हुए नजर आ रहे (miscreants deadly attack on young man) हैं. बदमाश इस कदर बेखौफ हो चले हैं कि उन्होंने इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया और साथ ही यह लिखा कि यह तो महज ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है. वारदात के बाद शुक्रवार को पीड़ित युवक हसनपुरा निवासी राहुल धानका (24) ने आधा दर्जन से अधिक हमलावरों के खिलाफ जवाहर सर्किल थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर हमलावरों को आईडेंटिफाई कर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.
जवाहर सर्किल थानाधिकारी राधारमण गुप्ता ने बताया कि हसनपुरा निवासी राहुल धानका 22 मई को अपने दोस्त अंकुर भारद्धाज के साथ होटल बेलाकासा में अपने दोस्तों से मिलने आया था. होटल से निकलने पर वह मुख्य रोड पर आकर खड़ा हो गया. उसका दोस्त कार को पार्किंग से लेने के लिए चला गया. जब राहुल आश्रम रोड पर खड़ा होकर अपने दोस्त का इंतजार कर रहा था उसी दौरान एक गाड़ी में 6 से अधिक बदमाश आए. जिस में हटवाड़ा निवासी सलमान उर्फ कबूतर, झोटवाड़ा निवासी राज सोनी, गौतम और अन्य 5-6 लड़के मौजूद थे. जिन्होंने राहुल पर लोहे की रॉड और धारदार फरसे से जानलेवा हमला किया. इस दौरान सलमान उर्फ कबूतर ने मारपीट के दौरान उसे बंदूक भी दिखाई. गौतम और राज ने फरसे और रॉड से उसके शरीर पर कई जगह वार किए. इस दौरान लोग खड़े लोग तमाशा देखते रहे. लेकिन किसी ने भी आगे आकर बदमाशों को रोकने की जहमत नहीं उठाई. हिम्मत जुटाकर जैसे-तैसे राहुल बदमाशों के चंगुल से भागने में कामयाब रहा. जिसे उसका दोस्त इलाज के लिए अस्पताल ले गया और बाद में राहुल के परिजनों ने जवाहर सर्किल थाने पहुंच एफआईआर दर्ज करवाई.
पुलिस की ओर से की जा रही मामले की जांच में यह तथ्य सामने आए हैं कि जानलेवा हमला करने वाले सभी बदमाश आदतन अपराधी हैं. जो इसी तरह से रंजिश के चलते अपने विरोधियों को घेर कर उन पर हमला करते हैं और उसका वीडियो बना लेते हैं. बाद में उस वीडियो को व्हाट्सएप, फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमकी के साथ वायरल कर देते हैं. फिलहाल प्रकरण दर्ज होने के बाद सभी बदमाश फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.