ETV Bharat / city

राजनीतिक रंजिश में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला - महेश नगर थाना पुलिस

राजधानी में कुछ अज्ञात बदमाशों की ओर से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कपूरचंद बैरवा समेत उनके परिवार पर जानलेवा हमला किया गया. हालांकि, वारदात की सूचना मिलने पर महेश नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जहां मौके पर पुलिस ने 2 बदमाशों को दबोच लिया.

जयपुर समाचार, jaipur news
पूर्व विधानसभा प्रत्याशी के घर पर हमला
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 11:01 PM IST

जयपुर. राजधानी में अज्ञात बदमाशों ने पूर्व विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी रहे कपूरचंद बैरवा पर जानलेवा हमला कर दिया. इसके साथ ही हथियारों से लैस करीब 12 से अधिक बदमाशों ने घर में घुसकर संगीन मारपीट की और लूटपाट कर जमकर उत्पात मचाया. इस पर पीड़ित प्रत्याशी ने क्षेत्रीय विधायक और एक मंत्री पर हमले का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस ने पहले तो रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी की और अब मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

जयपुर समाचार, jaipur news
हमले में घायल विधानसभा प्रत्याशी

जानकारी के अनुसार शहर के महेश नगर थाना इलाके में गोविंदपुरी कॉलोनी निवासी और पिछले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे कपूरचंद बैरवा अपने घर पर थे. तभी अचानक गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने घर पर घुसकर उन पर अचानक हमला बोल दिया. इस हमले में बदमाशों ने कपूर और उनके परिवार को बुरी तरह पीटा. साथ ही उनकी मां के गले से सोने की चेन छीन कर बदमाश ले गए और उनके मकान में खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार भी क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, अचानक हुए इस हमले में कपूर का सिर फटने से वो घायल हो गए.

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी के घर पर हमला

पढ़ें- गहलोत सरकार ने अंतरराज्यीय आवागमन पर लगी रोक हटाई

वहीं, इस हमले में बीच-बचाव करने आए पड़ोसियों से भी हमलावरों ने गाली-गलौज और हाथापाई की. वारदात की सूचना मिलने पर महेश नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जहां मौके पर पुलिस ने 2 बदमाशों को दबोच लिया. हालांकि, बाकी बदमाश भाग निकले. इस हमले के बाद पुलिस ने घायल कपूरचंद बैरवा को एसएमएस हॉस्पिटल लेकर गई, जहां उनके सिर में कई टांके लगाकर ड्रेसिंग की गई. वहीं, पीड़ित ने जानलेवा हमले की रिपोर्ट जब महेश नगर थाना पुलिस को दी तो पुलिस ने आनाकानी करते हुए रिपोर्ट दर्ज ना करके केवल लिखित में शिकायत की.

दरअसल, निर्दलीय प्रत्याशी रहे पीड़ित कपूरचंद बैरवा ने अपनी रिपोर्ट में मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कालीचरण सराफ और सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पर हमले का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह दोनों चाहते हैं कि मैं राजनीति में आकर जनसेवा नहीं करूं. इसलिए मुझे मरवाने की प्लानिंग से हमला करवाया गया है. ऐसे में हाईप्रोफाइल मामला देख एकबारगी पुलिस ने आनाकानी की, लेकिन बाद में मामला दर्ज कर लिया गया. वहीं, पीड़ित ने चेतावनी दी है कि मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो परिवार सहित आत्मदाह कर लेगा.

जयपुर. राजधानी में अज्ञात बदमाशों ने पूर्व विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी रहे कपूरचंद बैरवा पर जानलेवा हमला कर दिया. इसके साथ ही हथियारों से लैस करीब 12 से अधिक बदमाशों ने घर में घुसकर संगीन मारपीट की और लूटपाट कर जमकर उत्पात मचाया. इस पर पीड़ित प्रत्याशी ने क्षेत्रीय विधायक और एक मंत्री पर हमले का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस ने पहले तो रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी की और अब मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

जयपुर समाचार, jaipur news
हमले में घायल विधानसभा प्रत्याशी

जानकारी के अनुसार शहर के महेश नगर थाना इलाके में गोविंदपुरी कॉलोनी निवासी और पिछले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे कपूरचंद बैरवा अपने घर पर थे. तभी अचानक गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने घर पर घुसकर उन पर अचानक हमला बोल दिया. इस हमले में बदमाशों ने कपूर और उनके परिवार को बुरी तरह पीटा. साथ ही उनकी मां के गले से सोने की चेन छीन कर बदमाश ले गए और उनके मकान में खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार भी क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, अचानक हुए इस हमले में कपूर का सिर फटने से वो घायल हो गए.

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी के घर पर हमला

पढ़ें- गहलोत सरकार ने अंतरराज्यीय आवागमन पर लगी रोक हटाई

वहीं, इस हमले में बीच-बचाव करने आए पड़ोसियों से भी हमलावरों ने गाली-गलौज और हाथापाई की. वारदात की सूचना मिलने पर महेश नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जहां मौके पर पुलिस ने 2 बदमाशों को दबोच लिया. हालांकि, बाकी बदमाश भाग निकले. इस हमले के बाद पुलिस ने घायल कपूरचंद बैरवा को एसएमएस हॉस्पिटल लेकर गई, जहां उनके सिर में कई टांके लगाकर ड्रेसिंग की गई. वहीं, पीड़ित ने जानलेवा हमले की रिपोर्ट जब महेश नगर थाना पुलिस को दी तो पुलिस ने आनाकानी करते हुए रिपोर्ट दर्ज ना करके केवल लिखित में शिकायत की.

दरअसल, निर्दलीय प्रत्याशी रहे पीड़ित कपूरचंद बैरवा ने अपनी रिपोर्ट में मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कालीचरण सराफ और सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पर हमले का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह दोनों चाहते हैं कि मैं राजनीति में आकर जनसेवा नहीं करूं. इसलिए मुझे मरवाने की प्लानिंग से हमला करवाया गया है. ऐसे में हाईप्रोफाइल मामला देख एकबारगी पुलिस ने आनाकानी की, लेकिन बाद में मामला दर्ज कर लिया गया. वहीं, पीड़ित ने चेतावनी दी है कि मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो परिवार सहित आत्मदाह कर लेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.