जयपुर. राजधानी के विश्वकर्मा थाना इलाके में सोमवार देर रात शराब की दुकान बंद कर घर लौट रहे तीन सेल्समैन पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. बदमाशों ने सेल्समैन के पास से शराब और नकदी भी लूट (Jaipur Liquor Shop loot Case) ली. जब तीनों सेल्समैन ने बदमाशों का विरोध करना जारी रखा तो उन्होंने सेल्समैन सुमित रॉय को जमीन पर पटक कर डंडों से बुरी तरह पीटा. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पीड़ित सेल्समैन मोंटी रॉय ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
प्रकरण की जांच कर रहे एएसआई राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि दिल्ली रोड स्थित बिशनगढ़ में एक शराब ठेके पर काम करने वाले सुमित रॉय, मोंटी रॉय और भूपित सिंह शराब की दुकान बंद करने के बाद देर रात घर लौट रहे थे. तभी शराब के ठेके के पास एक गाड़ी में आए बदमाशों ने उन्हें रोककर शराब देने की मांग करने लगे. जब सेल्समैन ने उन्हें बताया कि शराब का ठेका बंद हो चुका है और अब शराब नहीं मिलेगी तो बदमाशों ने तीनों सेल्समैन पर हमला बोल दिया (miscreants attacked salesman in jaipur) और दुकान की चाभी छीन ली.
पढ़ें-फलौदी में हुई लूट का खुलासा, पुलिस की गिरफ्त में डकैतों की गैंग..
एक सेल्समैन की रीढ़ की हड्डी तोड़ 10 फीट गहरे गड्ढे में फेंका: जब तीनों सेल्समैन ने उनका विरोध करना जारी रखा तो बदमाशों ने सुमित रॉय को जमीन पर पटक कर डंडों से बुरी तरह पीटा. जिसके चलते उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई और वो दर्द से जोर से चीखने लगा. इस पर बदमाशों ने सुमित को उठाकर दुकान के पीछे 10 फीट गहरे गड्ढे में फेंक दिया. इतना ही नहीं बदमाशों ने दुकान का ताला खोलकर शराब की बोतलें और गल्ले में रखे 50 हजार रुपए भी लूट लिए. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. पीड़ित सेल्समैन ने इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच गंभीर रूप से घायल हुए सुमित को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर उसका इलाज जारी है. वहीं पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश करना शुरू किया है.