ETV Bharat / city

बालाकोट एयर स्ट्राइक के 2 साल : पोकरण की चांदण फील्ड फायरिंग रेंज में फिर गरजे मिराज, एयर फोर्स ने दिखाई ताकत

पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने को यादगार बनाए रखने के लिए इंडियन एयर फोर्स ने शनिवार को एक बार फिर लंबी दूरी तय कर लक्ष्य पर प्रहार कर अपनी क्षमता दर्शा दी.

air strike news jodhpur, Miraj rains shells in Pokhran, completion of 2 years of Balakot air strike
मिराज विमानों ने दिखाई शक्ति
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 8:17 PM IST

जयपुर. बालाकोट में एयरस्ट्राइक करने वाले पायलट्स ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया. मिराज फाइटर जेट ने ग्वालियर से उड़ान भर पोकरण में बम बरसाए और एयरफोर्स की ताकत का एसहास कराया.

बालाकोट एयर स्ट्राइक के 2 साल, एयर फोर्स ने दिखाई ताकत, देखें वीडियो

पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने को यादगार बनाए रखने के लिए इंडियन एयर फोर्स ने शनिवार को एक बार फिर लंबी दूरी तय कर लक्ष्य पर प्रहार कर अपनी क्षमता दर्शा दी. एयर फोर्स के पांच मिराज-2000 फाइटर जेट्स ने ग्वालियर एयर बेस से उड़ान भर पोकरण की चांदण फायरिंग रेंज में बम बरसाए.

air strike news jodhpur, Miraj rains shells in Pokhran, completion of 2 years of Balakot air strike
पोकरण की चांदण फील्ड फायरिंग रेंज में फिर गरजे मिराज

इस प्रदर्शन में बालाकोट पर बम बरसाने वाले मिराज फाइटर जेट ही उपयोग में लिए गए. इस अवसर पर एयर चीफ आरकेएस भदौरिया ने भी मिराज से उड़ान भरी. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बम बरसाने वाले मिराज विमानों में वे शामिल थे या नहीं.

air strike news jodhpur, Miraj rains shells in Pokhran, completion of 2 years of Balakot air strike
लक्ष्य पर प्रहार कर अपनी क्षमता दर्शाई

इस कारण किया प्रदर्शन

एयरफोर्स बालाकोट एयर स्ट्राइक को यादगार बनाए रखने के लिए कुछ अलग हट कर करना चाहती थी. ऐसे में बालाकोट के समान ही लंबी दूरी तय कर एयर स्ट्राइक कर अपनी ताकत प्रदर्शित करने का फैसला किया गया. ग्वालियर से पोकरण की सड़क मार्ग से दूरी 812 किलोमीटर है. जबकि एयर डिस्टेंस कम होकर करीब सवा छह सौ किलोमीटर रहती है.

air strike news jodhpur, Miraj rains shells in Pokhran, completion of 2 years of Balakot air strike
एयर फोर्स ने शनिवार को एक बार फिर लंबी दूरी तय की

पढ़ें- Special: जोधपुर पुलिस का 'मैन मार्किंग' प्लान, अब हार्डकोर बदमाशों की पल-पल की हरकतें होंगी रिकॉर्ड

बालाकोट में भी इतनी ही दूरी तय कर भारतीय फाइटर्स ने बम बरसाए थे. इस कारण ग्वालियर का चयन किया गया. चांदण में एयरफोर्स की फायरिंग रेंज है. यहां पर छह लक्ष्य तैयार किए गए. एयरफोर्स के फाइटर्स ने शनिवार को इनमें से पांच पर बम बरसा इन्हें नष्ट कर दिया. सारे निशाने एकदम सटीक रहे.

air strike news jodhpur, Miraj rains shells in Pokhran, completion of 2 years of Balakot air strike
एयर फोर्स ने दिखाई ताकत

उल्लेखनीय है कि भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने 26 फरवरी 2019 को नियंत्रण रेखा के पार जाकर बालाकोट में आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया था. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को आतंकवादियों के हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. जिसके जवाब में यह कार्रवाई की गई थी.

जयपुर. बालाकोट में एयरस्ट्राइक करने वाले पायलट्स ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया. मिराज फाइटर जेट ने ग्वालियर से उड़ान भर पोकरण में बम बरसाए और एयरफोर्स की ताकत का एसहास कराया.

बालाकोट एयर स्ट्राइक के 2 साल, एयर फोर्स ने दिखाई ताकत, देखें वीडियो

पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने को यादगार बनाए रखने के लिए इंडियन एयर फोर्स ने शनिवार को एक बार फिर लंबी दूरी तय कर लक्ष्य पर प्रहार कर अपनी क्षमता दर्शा दी. एयर फोर्स के पांच मिराज-2000 फाइटर जेट्स ने ग्वालियर एयर बेस से उड़ान भर पोकरण की चांदण फायरिंग रेंज में बम बरसाए.

air strike news jodhpur, Miraj rains shells in Pokhran, completion of 2 years of Balakot air strike
पोकरण की चांदण फील्ड फायरिंग रेंज में फिर गरजे मिराज

इस प्रदर्शन में बालाकोट पर बम बरसाने वाले मिराज फाइटर जेट ही उपयोग में लिए गए. इस अवसर पर एयर चीफ आरकेएस भदौरिया ने भी मिराज से उड़ान भरी. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बम बरसाने वाले मिराज विमानों में वे शामिल थे या नहीं.

air strike news jodhpur, Miraj rains shells in Pokhran, completion of 2 years of Balakot air strike
लक्ष्य पर प्रहार कर अपनी क्षमता दर्शाई

इस कारण किया प्रदर्शन

एयरफोर्स बालाकोट एयर स्ट्राइक को यादगार बनाए रखने के लिए कुछ अलग हट कर करना चाहती थी. ऐसे में बालाकोट के समान ही लंबी दूरी तय कर एयर स्ट्राइक कर अपनी ताकत प्रदर्शित करने का फैसला किया गया. ग्वालियर से पोकरण की सड़क मार्ग से दूरी 812 किलोमीटर है. जबकि एयर डिस्टेंस कम होकर करीब सवा छह सौ किलोमीटर रहती है.

air strike news jodhpur, Miraj rains shells in Pokhran, completion of 2 years of Balakot air strike
एयर फोर्स ने शनिवार को एक बार फिर लंबी दूरी तय की

पढ़ें- Special: जोधपुर पुलिस का 'मैन मार्किंग' प्लान, अब हार्डकोर बदमाशों की पल-पल की हरकतें होंगी रिकॉर्ड

बालाकोट में भी इतनी ही दूरी तय कर भारतीय फाइटर्स ने बम बरसाए थे. इस कारण ग्वालियर का चयन किया गया. चांदण में एयरफोर्स की फायरिंग रेंज है. यहां पर छह लक्ष्य तैयार किए गए. एयरफोर्स के फाइटर्स ने शनिवार को इनमें से पांच पर बम बरसा इन्हें नष्ट कर दिया. सारे निशाने एकदम सटीक रहे.

air strike news jodhpur, Miraj rains shells in Pokhran, completion of 2 years of Balakot air strike
एयर फोर्स ने दिखाई ताकत

उल्लेखनीय है कि भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने 26 फरवरी 2019 को नियंत्रण रेखा के पार जाकर बालाकोट में आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया था. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को आतंकवादियों के हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. जिसके जवाब में यह कार्रवाई की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.