जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के बीच प्रदेश में भाजपा के संगठनात्मक विस्तार का काम जोरों पर है. कई जिलों में भाजपा के कार्यकारिणी की घोषणा हो चुकी है, तो कुछ जिलों और प्रदेश के टीम की घोषणा होना अभी बाकी है. इस बीच भाजपा से जुड़े अल्पसंख्यक समाज से आने वाले नेताओं ने संगठन में भागीदारी दी जाने की मांग की है.
अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मजीद मलिक कमांडो के नेतृत्व में अल्पसंख्यक नेताओं ने सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से मुलाकात कर अपनी मांग रखी. मोर्चे से जुड़े इन पदाधिकारियों का कहना था कि समाज का एक तबका सालों से भाजपा से जुड़ा है और पार्टी के तमाम कार्यक्रमों और अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाता है, लेकिन संगठन में जगह देने के नाम पर महज अल्प संख्यक मोर्चे तक ही हमें सीमित रखा जाता है.
पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर जनता को लूट रही मोदी सरकार : भंवर सिंह भाटी
मजीद मलिक कमांडो का कहना है कि ऐसी स्थिति में अब जब प्रदेश के नई टीम की घोषणा होने वाली है तो उसमें भी अल्पसंख्यक समाज से आने वाले पार्टी नेताओं को उचित जगह मिले. साथ ही जिलों की कार्यकारिणी में भी समाज से जुड़े कार्यकर्ताओं को प्रतिनिधित्व दिया जाए. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने इन्हें यथोचित प्रतिनिधित्व दिए जाने का आश्वासन दिया है.