जयपुर. राजधानी में 16 साल की नाबालिग का अपहरण का मामला सामने आया (Minor girl kidnap case in Jaipur) है. आरोपी शादी के लिए नाबालिग किशोरी को जबरन उठाकर ले गया. पुलिस के मामला दर्ज नहीं करने पर पीड़िता के पिता ने कोर्ट के माध्यम से बजाज नगर थाने में मामला दर्ज करवाया. किशोरी पहले से शादीशुदा बताई जा रही है. उम्र कम होने की वजह से पिता ने गोना नहीं किया था.
पीड़ित किशोरी के पिता ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है. रिपोर्ट में दुष्कर्म समेत कई आरोप लगाए गए हैं. बजाज नगर थाना पुलिस के मुताबिक पीड़ित किशोरी के पिता ने दर्ज रिपोर्ट में कहा है कि उसकी 16 साल की बेटी का कुछ लोग अपहरण कर ले गए. पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़ित किशोरी के पिता की रिपोर्ट के मुताबिक बेटी की वर्ष 2019 में सवाई माधोपुर निवासी एक किशोर से शादी की गई थी. लेकिन किशोरी की उम्र कम होने के कारण गौना नहीं किया गया था.
पढ़ें: जोधपुर में नाबालिग का अपहरण कर छेड़छाड़ का मामला, आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर
रिपोर्ट के अनुसार, किशोरी अपने परिवार के साथ जयपुर में रह रही थी. पास में रहने वाले एक युवक से किशोरी की बातचीत होने लगी और जान-पहचान बढ़ने लग गई थी. इसके बाद आरोपी मौके का फायदा उठाकर किशोरी का अपहरण करके ले गया. आरोपी के परिजनों पर भी अपहरण में सहायता करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक किशोरी भीलवाड़ा जिले में बताई जा रही है. पुलिस किशोरी को दस्तयाब करने का प्रयास कर रही है.