जयपुर. राजधानी के कानोता थाना इलाके में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. परिचित युवक ने नाबालिग को हवस का शिकार बनाया है. आरोपी ने नहाते समय नाबालिग की अश्लील फोटो खींच ली और फिर ब्लैकमेल करके 4 साल तक दुष्कर्म करता (Minor blackmailed and rape in Jaipur) रहा. पीड़ीता ने परेशान होकर अपने परिजनों को पूरी बात बताई. जिसके बाद सोमवार को कानोता थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.
कानोता थाना अधिकारी अरुण पूनिया के मुताबिक कानोता थाने में पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 16 वर्षीय बेटी के साथ एक परिचित ने दुष्कर्म किया है. सितंबर 2018 में पीड़िता की मां की मौत हो गई थी. मां की मौत होने के बाद आरोपी घर पर आता-जाता रहता था. आरोपी परिजनों के घर से जाने के बाद मौका देखकर बार-बार घर आने लग गया था. आरोपी ने घर में नहाते समय नाबालिग बेटी के अश्लील फोटो खींच लिए थे. आरोपी ने नाबालिग को अश्लील फोटो दिखाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी 4 साल से दुष्कर्म करता रहा. नाबालिग को ब्लैकमेल करके आए दिन दुष्कर्म करने लगा.
पढ़ें: नाबालिग से चाकू की नोंक पर दुष्कर्म, सुलगती बीड़ी से दागा...आरोपी को आजीवन कारावास
नाबालिग ने विरोध किया तो आरोपी ने अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी और किसी को भी बताने पर परिजनों को जान से मारने की भी धमकी दी. लगातार आरोपी की हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने अपने परिजनों को पूरी बात बताई. जिसके बाद परिजनों ने कानोता थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज करवाया है. कानोता थाना पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. वहीं पीड़िता के बयान दर्ज करके मेडिकल मुआयना करवाया जाएगा.