जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में 12 दिसंबर को होने जा रही कांग्रेस पार्टी की महंगाई के खिलाफ महारैली (Mehangai Hatao Rally of Congress) को सफल बनाने के लिए पार्टी अब जुट गई है. शुक्रवार रात को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के प्रभारी शांति धारीवाल को छोड़ सभी मंत्रियों को नए जिलों का प्रभार दे दिया है. आज से सभी मंत्री अपने-अपने प्रभार वाले जिलों के 3 दिन के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान संगठन के प्रभारी भी प्रभारी मंत्रियों के साथ रहेंगे और रैली में ज्यादा से ज्यादा भीड़ कैसे जुटाई जा सके इसे लेकर हर जिले में अगले 3 दिन बैठकों का दौर चलेगा.
पढ़ें- Rajsthan Highcourt: भाजपा और कांग्रेस की प्रस्तावित रैली के खिलाफ जनहित याचिका खारिज
जयपुर संभाग के 5 जिलों को 50 हजार का टार्गेट
12 दिसंबर को होने जा रही महंगाई के खिलाफ महारैली (Mehangai Hatao Rally of Congress in rajasthan) में राजस्थान कांग्रेस नेतृत्व राजस्थान से ही 1.50 लाख लोग इस रैली में लाना चाहता है. यही कारण है कि जयपुर संभाग के 5 जिलों को छोड़ बाकी 28 जिलों से मंत्रियों को 3 से 5 हजार की संख्या में भी लाने की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके साथ ही इस रैली को सफल बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी जयपुर संभाग के 5 जिलों को दी गई है, जिनमें जयपुर, दौसा, सीकर, अलवर और झुंझनू शामिल है. कांग्रेस पार्टी चाहती है कि जयपुर संभाग के 5 जिलों से 50 हजार से ज्यादा संख्या में लोग इस रैली में पहुंचे ताकि रैली भीड़ की संख्या के आधार पर सफल बनाया जा सके.
ये है जयपुर संभाग के 5 जिला प्रभारी मंत्री
जयपुर संभाग के 5 जिलों जयपुर, अलवर, दौसा, सीकर और झुंझुनू जिलों की जिम्मेदारी इस रैली को सफल बनाने की सबसे ज्यादा है. ऐसे में जयपुर के प्रभारी शांति धारीवाल, दौसा के प्रभारी विश्वेंद्र सिंह, झुंझुनू के प्रभारी ममता भूपेश, सीकर की प्रभारी शकुंतला रावत और अलवर प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा होगी. इसके साथ ही इन 5 जिलों से आने वाले 10 मंत्रियों टीकाराम जूली, शकुंतला रावत, प्रताप सिंह खाचरियावास, लालचंद कटारिया, राजेंद्र यादव, मुरारी लाल मीणा, परसादी लाल मीणा, ममता भूपेश, विजेंद्र ओला और राजेंद्र गुढ़ा पर भी जिम्मेदारी होगी कि वे जयपुर संभाग के अपने 5 जिलों से ज्यादा से ज्यादा भीड़ लेकर रैली में पहुंचे.
7 दिसंबर को अजय माकन फिर लेंगे फिर बैठक
सभी प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिलों में 3 दिन तक दौरा कर वापस जयपुर लौट आएंगे और आगे की रणनीति तय करने के लिए 7 दिसंबर को अजय माकन सभी प्रभारी मंत्रियों और संगठन के जिला प्रभारियों और संभाग प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे. साथ ही रैली को सफल बनाने के लिए आगे की रणनीति भी तैयार करेंगे.
इनको दिया इस जिले की जिम्मेदारी
बीडी कल्ला को अलवर, शांति धारीवाल को जयपुर, हेमाराम चौधरी को जैसलमेर, परसादी लाल मीणा कोटा, लाल सिंह कटारिया को बीकानेर, महेंद्रजीत सिंह मालवीय को अजमेर, महेश जोशी को भीलवाड़ा, रामलाल जाट को उदयपुर, प्रमोद जैन भाया को झालावाड़, विश्वेंद्र सिंह को दोसा, रमेश मीणा को भरतपुर, उदयलाल आंजना को राजसमंद, प्रताप सिंह खाचरियावास को चित्तौड़गढ़, शाले मोहम्मद को टोंक, ममता भूपेश बेरवा को झुंझुनू, भजन लाल जाटव को सवाई माधोपुर, टीकाराम जूली को पाली, गोविंद राम मेघवाल को गंगानगर/हनुमानगढ़, शकुंतला रावत को सीकर, बृजेंद्र ओला को चूरू, मुरारी लाल मीणा को प्रतापगढ़, राजेंद्र गुड्डा को बारां, जायदा खान को बूंदी, अर्जुनसिंह बामनिया को जालौर, अशोक चांदना को करौली/धौलपुर, भंवर सिंह भाटी को डूंगरपुर/ बांसवाड़ा , राजेंद्र सिंह यादव को नागौर, सुखराम बिश्नोई को बाड़मेर, सुभाष गर्ग जोधपुर, महेंद्र चौधरी को सिरोही जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है.