जयपुर. राजस्थान के सत्ताधारी दल कांग्रेस के सभी मंत्री और विधायक दिल्ली तलब कर लिए गए हैं. हालांकि इस बार इन विधायकों को दिल्ली बुलाए जाने के पीछे कोई सियासी संकट करण नहीं है बल्कि राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election 2022) के चलते इन सभी मंत्रियों और विधायकों को दिल्ली बुलाया गया है. दरअसल, विपक्षी दलों की ओर से यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति चुनाव का प्रत्याशी घोषित किया गया है. ऐसे में राजस्थान के कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों को राष्ट्रपति चुनाव में यशवंत सिन्हा का प्रस्तावक बनाया गया है.
बता दें, 50 से ज्यादा मंत्रियों और विधायकों से मंगलवार को दिल्ली में हस्ताक्षर करवा लिए गए हैं. बाकी बचे मंत्रियों-विधायकों से आज हस्ताक्षर करवा लिए जाएंगे. सत्ताधारी दल कांग्रेस के ज्यादातर विधायक और मंत्री दिल्ली पहुंच चुके हैं. हालांकि बीमारी और जरूरी काम के चलते कुछ विधायक और मंत्री दिल्ली नहीं पहुंचे हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं. वे मंगलवार को राजस्थान के चीफ जस्टिस के शपथ कार्यक्रम और जोधपुर में अपने पारिवारिक कार्यक्रम में शिरकत कर वापस दिल्ली लौट गए थे. वहीं, विधायकों और मंत्रियों को एआईसीसी की ओर से फोन कर दिल्ली बुलाया गया है.
मंत्री और विधायक दिल्ली में दिखाएंगे अपनी ताकत- वैसे तो कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों को राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रस्तावक बनने के लिए बुलाया गया है. लेकिन जिस तरह से सोनिया गांधी को 23 जून गुरुवार को ईडी के सामने पेश होना है, अगर सोनिया गांधी इसमें रियायत नहीं लेती हैं तो ऐसे में ये सभी विधायक और मंत्री दिल्ली ही रुकेंगे. वे गुरुवार को अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए दिखाई देंगे.