जयपुर. शिक्षा विभाग के मंत्रालयिक और सहायक कर्मचारियों को भी सम्मानित करने के निर्णय की जानकारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करके दी. डोटासरा ने अपने ट्वीट में कहा है कि प्रदेश में शिक्षक सम्मान में वृद्धि कर 1,101 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. पहली बार शिक्षा विभाग के मंत्रालयिक और सहायक कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा. 16 दिसंबर 2019 को बीकानेर दौरे के दौरान उन्होंने इस बात की घोषणा की थी और शिक्षा विभाग ने उनकी घोषणा पर अमल करते हुए सोमवार को यह आदेश जारी कर दिया.
-
प्रदेश में शिक्षक सम्मान में वृद्धि कर 1101 शिक्षकों को सम्मानित करने के बाद अब #पहलीबार शिक्षा विभागीय #मंत्रालयिक एवम #सहायक कर्मचारियों का भी #सम्मान करने की 16 दिसंबर 2019 को बीकानेर दौरे के दौरान की गई मेरी घोषणा पर अमल करते हुए आज विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं..(1/2) pic.twitter.com/dtGurIyJ1d
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) November 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रदेश में शिक्षक सम्मान में वृद्धि कर 1101 शिक्षकों को सम्मानित करने के बाद अब #पहलीबार शिक्षा विभागीय #मंत्रालयिक एवम #सहायक कर्मचारियों का भी #सम्मान करने की 16 दिसंबर 2019 को बीकानेर दौरे के दौरान की गई मेरी घोषणा पर अमल करते हुए आज विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं..(1/2) pic.twitter.com/dtGurIyJ1d
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) November 23, 2020प्रदेश में शिक्षक सम्मान में वृद्धि कर 1101 शिक्षकों को सम्मानित करने के बाद अब #पहलीबार शिक्षा विभागीय #मंत्रालयिक एवम #सहायक कर्मचारियों का भी #सम्मान करने की 16 दिसंबर 2019 को बीकानेर दौरे के दौरान की गई मेरी घोषणा पर अमल करते हुए आज विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं..(1/2) pic.twitter.com/dtGurIyJ1d
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) November 23, 2020
जारी आदेश में कहा गया है कि शिक्षा विभागीय (राज्य स्तरीय) मंत्रालयिक एवं सहायक कर्मचारी पुरस्कार एवं सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले प्रत्येक कार्मिक को प्रशस्ति पत्र के साथ नकद पुरस्कार दिया जाएगा. समारोह में 40 कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा. सम्मानित होने वाले प्रत्येक कर्मचारी को 1,1000 दिए जाएंगे. 40 कर्मचारियों को 4 लाख 40 हजार रुपए देने की स्वीकृति भी जारी कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: सम्मानित मंत्रालयिक कर्मचारी और दिव्यांग कुष्ठ रोगी के साथ एक सहयोगी को भी रोडवेज में निशुल्क यात्रा की सुविधा
कार्मिकों को दिए जाने वाले 4 लाख 40 हजार का वहन राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल द्वारा किया जाएगा. समारोह के आयोजन पर होने वाले अन्य खर्च का वहन पूर्व के अनुसार निदेशालय मध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर द्वारा किया जा किया जाएगा. शासन उप सचिव मुकेश कुमार मीणा ने इसके लिए आदेश जारी किया है.