जयपुर. सरहदी जिले जैसलमेर से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान सरकार में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद के पिता गाजी फकीर का सोमवार रात को निधन हो गया. गाजी फकीर कई दिनों से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज भी करवाया जा रहा था. लेकिन 26-27 अप्रैल की रात को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन की पुष्टि उनके बेटे पिराणी फकीर ने ईटीवी भारत के संवादाता से फोन पर बातचीत के दौरान की.
वहीं गाजी फकीर के इंतकाल की खबर मिलने के बाद से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की तरफ से उनको खिराजे अकीदत भी पेश की जा रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खानू खान बुधवाली का कहना है कि गाजी फकीर के इंतकाल की खबर मिलने के बाद से हम लोग स्तभ हैं. हम लोगों को काफी ज्यादा अफसोस है कि गाजी फकीर साहब इस दुनिया में नहीं रहे.
![saleh mohammed father death, ghazi fakir died](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11550223_dsd.jpg)
जैसे ही आम लोगों को गाजी फकीर के निधन के बारे में पता चला है उनके चाहने वाले सोशल मीडिया के माध्यम से उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है.
झाबरा में किया जाएगा सुपुर्द-ए-ख़ाक
परिवारजनों ने बताया कि पिता गाजी फकीर अस्वस्थ होने के कारण जोधपुर के निजी अस्पताल में भर्ती थे. जिनकी पार्थिव देह को आज सुबह 11 बजे पैतृक गांव झाबरा में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा.