जयपुर. गोलमा देवी ने गहलोत सरकार में पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि रमेश मीणा ने भ्रष्टाचार मचा रखा है. गोलमा ने इसकी शिकायत राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा से भी की. इस पर रमेश मीणा का कहना है (Ramesh Meena reply to Golma Devi) कि मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं. चाहे वह राज्य से करवाई जाए या फिर सीबीआई से.
दरअसल, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा की पत्नी गोलमा देवी ने कैबिनेट मंत्री रमेश मीणा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. गुढ़ा से शिकायत करते हुए गोलमा ने कहा कि मैं जल को हाथ लगा कर कह रही हूं कि मंत्री रमेश मीणा ने भ्रष्टाचार मचा रखा है, जिसकी जांच होनी चाहिए. गोलमा देवी के इस बयान पर पलटवार करते हुए मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि जिनका राजनीतिक अस्तित्व खत्म हो चुका है, वह मेरे और मेरे परिवार के ऊपर ऐसे आरोप लगा रहे हैं. रमेश मीणा ने कहा कि गोलमा देवी के पति किरोड़ी लाल मीणा खुद लाशों पर राजनीति करते हैं और उनकी जो इच्छा है, वह कर लें. रही बात भ्रष्टाचार की तो मैं सीबीआई से जांच करवाने को भी तैयार हूं.
गोलमा देवी के इस आरोप के बाद राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने आश्वासन देते हुए कहा था कि आप मेरी मां जैसी हो, आपकी बात मैं सही जगह पहुंचाऊंगा. वहीं, गोलमा देवी ने यह भी आरोप लगाया कि गहलोत सरकार ने मेरी पेंशन भी रोक दी है और इसे लेकर मैंने मुख्यमंत्री से फोन पर बात करने की भी कोशिश की थी, लेकिन मेरा फोन नहीं उठाया गया.