जयपुर. प्रदेश के पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री रमेश मीणा ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण ) योजना की गुरुवार को समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक के दौरान रमेश मीणा तब नाराज हो (Minister fumes over officers in SBM review meeting) गए, जब अधिकारी योजनाओं को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. बैठक के दौरान मंत्री ने निदेशक एसबीएम विश्व मोहन शर्मा को जमकर लताड़ लगाई.
दरअसल हुआ ये कि, स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) अभियान को लेकर पीपीटी में विगत तीन वर्षों की उपलब्धि नहीं बताने पर मंत्री नाराज हो गए. बार-बार पूछे जाने के बाद भी जब निदेशक जवाब नहीं दे सके, तो मीणा ने नाराजगी जताते हुए स्वच्छ भारत मिशन में चल रही अनियमितताओं की जानकारी मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने की भी चेतावनी दे डाली. समीक्षा बैठक गुरुवार को इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान में हुई. बैठक में मंत्री ने जब अधिकारियों से योजना के बारे में सवाल-जवाब किए, तो अधिकारी जवाब नहीं दे सके. यहां तक कि स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक विश्व मोहन शर्मा तक जब सही से जवाब नहीं दे सके, तो मीणा और ज्यादा नाराज हो गए.