जयपुर. जिले के एसएमएस अस्पताल में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए लगाए गए बाउंसर्स को बुधवार को हटा दिया गया. बता दें कि चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने निजी बाउंसर्स को हटाने के निर्देश जारी किए. देर रात अस्पताल की इमरजेंसी में आए मरीज के इलाज के दौरान डॉक्टरों और परिजनों के बीच हल्की नोकझोंक हुई थी. इस दौरान वहां तैनात बाउंसर ने मरीज के परिजनों के साथ बदसलूकी की. जिसके बाद चिकित्सा मंत्री ने बाउंसर्स को हटाने के निर्देश दिए.
जानकारी के अनुसार चिकित्सा मंत्री के निर्देश के बाद SMS अस्पताल में तैनात 16 बाउंसर्स को हटा दिया गया है. लेकिन, रेजिडेंट डॉक्टरों की मांग पर लगाए गए इन बाउंसरों को हटाने के बाद अस्पताल प्रशासन की फिर से चिंता सताने लग गई है क्योंकि रेजिडेंट डॉक्टरों ने ही मांग की थी की उनकी सुरक्षा के लिए बाउंसर लगाया जाए. वहीं, बाउंसरों का परिजनों के प्रति रवैये को देखते हुए उनको हटा दिया गया है. बाउंसरों को हटाने के बाद अब एसएमएस अस्पताल प्रशासन रेजिडेंट डॉक्टर से उनकी सुरक्षा के लिए बात कर रहा है.
पढ़ें- जयपुर के SMS Hospital में आपातकाल जैसी स्थिति, तीमारदारों को डराने के लिए तैनात किए गए Bouncers
बता दें कि पिछले 2 दिनों से SMS अस्पताल में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए निजी बाउंसर को तैनात किया गया था. वहीं मंगलवार रात को बाउंसर ने मरीज के परिजनों से बदसलूकी की और बाल खिंचकर बाहर निकाल दिया. उधर, देर रात हुई घटना के बाद बुधवार सुबह चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने अस्पताल में लगे सभी 16 बाउंसर को हटाने के निर्देश जारी कर दिए.
पढ़ें- SMS अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों की मांगों को मिली मंजूरी, अस्पताल में लगाए जाएंगे 16 बाउंसर
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि बाउंसर को हटाए जाने के निर्देश दे दिए हैं. साथ ही अस्पताल में सामान्य सुरक्षा ही रखे जाने के निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की सुविधा भी सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन आमजन के साथ कोई दुर्व्यवहार ना हो इसकी भी जिम्मेदारी सरकार की ही है. मंत्री ने कहा कि मंगलवार को परिजन के साथ जो हुआ वो बेहद गलत है इसलिए अस्पताल में सामान्य सुरक्षा गार्ड की तैनाती के ही निर्देश दिए गए हैं.