जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच सोमवार को सचिन पायलट की ओर से एक बयान सामने आया. जिसमें उन्होंने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सभी आरोप निराधार हैं. पायलट ने कहा कि वह आरोपों से दुखी हैं, हैरान नहीं. उन्होंने कहा कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है.
सचिन पायलट के इस बयान के बाद परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत करते हुए इसका पलटवार किया. उन्होंने कहा सीएम अशोक गहलोत खुद कह रहे हैं कि यदि पायलट दोबारा कांग्रेस में आते हैं, तो वह खुद उनको आगे बढ़कर और गले लगाकर उनका स्वागत करेंगे.
पढ़ें- कांग्रेस के आरोप पर सचिन पायलट का पलटवार, 'छवि बिगाड़ने की हो रही कोशिश'
पायलट सामने क्यों नहीं आ रहे...
खाचरियावास ने कहा कि उन्होंने सभी विधायकों की बाड़ेबंदी कर रखी है और सभी के फोन भी बंद आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे सभी विधायकों के फोन चालू हैं और हमारे पास पर्याप्त संख्या भी है. खाचरियावास ने कहा कि पायलट गुट के विधायकों के फोन क्यों बंद आ रहे हैं और उनका कोई भी प्रतिनिधि सामने क्यों नहीं आ रहा है. साथ ही उन्होंने पूछा कि सचिन पायलट खुद भी सामने क्यों नहीं आ रहे हैं?
पढ़ें- मैं हमेशा से जानता था पायलट निकम्मे, नकारा और धोखेबाज हैंः अशोक गहलोत
परिवहन मंत्री ने कहा कि सचिन पायलट को सामने आकर बोलना चाहिए और उनको पूरी बात सामने रखनी चाहिए कि उनकी पार्टी से क्या नाराजगी है? उन्होंने कहा कि वह खुद आगे आकर नहीं बोले हैं, उन्होंने केवल बयान दिया है. उनको सामने आकर बयान देना चाहिए.
सरकार में रहकर सरकार के खिलाफ बयान देंगे तो भुगताना पड़ेगा...
साथ ही खाचरियावास ने कहा कि सचिन पायलट ने सबसे पहले कहा था कि प्रदेश की गहलोत सरकार अल्पमत में हैं. इसी तरह का उन्होंने शुरुआत में बयान दिया था, जिस दिन झगड़ा चालू हुआ था. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट ने कहा था कि सरकार को हक नहीं है, सरकार में रहने का. यदि आप इस तरीके से सरकार के खिलाफ सरकार में रहकर बयान देंगे तो आपको भुगतना पड़ेगा.
पायलट अपना बयान खुद पलटते हैं...
वहीं, खाचरियावास ने पायलट पर निशाना साधते हुए कहा कि वे खुद अपना बयान पलटते हैं और कहते हैं कि मैं कांग्रेस में हूं. सचिन पायलट को अपना बयान बार-बार नहीं बदलना चाहिए और सामने आकर अपनी बात रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत सब बात सामने आ कर रखते हैं, जिसकी वजह से कभी कोई दुविधा पैदा नहीं होती है.
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, ऐसे में एक मुखिया की जिम्मेदारी होती है कि वे पार्टी के सभी विधायकों और कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर चले. उन्होंने कहा कि ऐसे में सभी को साथ में लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चल रहे हैं.