जयपुर. प्रशासन शहरों के संग अभियान में लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होने पर गहलोत सरकार के मंत्री अलर्ट मोड पर आ गए है. मंत्रियों ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविरों का निरीक्षण करना शुरू कर दिया है. सोमवार के गहलोत सरकार के दो मंत्रियों परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने शिविरों का निरीक्षण किया. परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने प्रशासन शहरों के संग अभियान में लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होने का ठीकरा अधिकरियों पर फोड़ दिया. खाचरियावास ने अधिकारिय़ों को आड़े हाथ लेते हुए खूब खरी-खरी सुनाई.
परिवहन मंत्री सिविल लाइन जोन कार्यालय पहुंचे और मौके पर ही अड़चनों को दूर किया. परिवहन मंत्री खाचरियावास (Transport Minister Pratap Singh Khachariyawas) ने कहा कि नाकारा और काम नहीं करने वाले अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया जाएगा. गहलोत सरकार की नीति और नियत स्पष्ट है. कच्ची बस्ती, परकोटा क्षेत्र, जेडीए क्षेत्र में रहने वाला व्यक्ति को जमीन का पट्टा देगी. इधर, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने शाहपुरा में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत लगाए गए शिविर का निरीक्षण किया
पढ़ें-प्रदेश सरकार के बड़े अभियान के वक्त राजस्व अधिकारियों का हड़ताल कर ब्लैकमेल करना उचित नहीं : CM गहलोत
खाचरियावास ने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को बेवजह चक्कर काटना पड़ रहा है तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. दस्तावेज पूरे हैं और अधिकारी साइट देखने के लिए लोगों को भेजेंगे तो सस्पेंड कर दिया जाएगा. मंत्री ने कहा कि विधवा पेंशन, चिरंजीवी योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविरों में मिलेगा.
आमजन की राहत के लिए प्रशासन शहरों के संग अभियान
खाचरियावास ने कहा कि आम जनता को राहत देने के लिए प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाया गया है. अभियान में अभी कुछ समस्याए आ रही है उन्हें दूर किया जा रहा है. खाचरियावास ने पहले दिन नगर निगम और जेडीए की ओर से लक्ष्य के अनुकूल पट्टे वितरित नहीं करने का ठीकरा अधिकारियों पर फोड़ा है. उन्होंने कहा कि सरकार के लक्ष्य को पूरा नहीं करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि प्रशासन शहरों के संग अभियान शुरू होने से पहले ही कई गृह निर्माण सोसायटी संचालक दलालों के संग फर्जीवाड़े की खबरें सामने आई थी. 6 महीने तक चलने वाले अभियान को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधि शिविरों में सक्रिय हो रहे हैं.
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने शाहपुरा में किया निरीक्षण
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने शाहपुरा में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत लगाए गए शिविर का निरीक्षण किया. मंत्री ने लोगों को पट्टे बांटे. इस दौरान विधायक आलोक बेनीवाल समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने मंत्री धारीवाल का साफा बांधकर स्वागत किया. शांति धारीवाल ने कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि आमजन को इस शिविरों का लाभ उठाना चाहिए. गहलोत सरकार संवेदनशील है. आमजन के हितों के लिए सदैव तत्पर रहती है. उन्होंने शाहपुरा में 3 हज़ार लीटर की दमकल मुहैया कराने की घोषणा भी की. साथ ही शाहपुरा में ट्रांसपोर्ट नगर के लिए 30 बीघा जमीन उपलब्ध करने की भी बात कही. धारीवाल ने बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप भी लगाया.