जयपुर. हेरिटेज नगर निगम में समितियों के गठन की मांग को लेकर निर्दलीय पार्षद धरने पर बैठ गए हैं. जयपुर हेरिटेज नगर निगम कार्यालय परिसर में पार्षद अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास निर्दलीय पार्षदों की मान मनुहार करने पहुंचे (Khachariyawas met Councilors on Dharna).
निर्दलीय पार्षदों का कहना है कि हेरिटेज नगर निगम का बोर्ड बने एक साल बीत चुका है लेकिन अभी भी कार्यकारिणी समिति बनाने और चेयरमैनों की नियुक्तियों को टाला जा रहा है. निर्दलीय पार्षदों के दम पर हेरिटेज नगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड बना. बोर्ड बनने के बाद सभी निर्दलीय पार्षदों को उम्मीद थी कि उन्हें चेयरमैन का पद मिलेगा लेकिन चेयरमैन बनाने का मामला अब तक टलता जा रहा है (Independents Councilors Dharna Jaipur).
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने निर्दलीय पार्षदों से बातचीत की. खाचरियावास ने कहा कि पार्षदों को समय दिए काफी दिन हो गए हैं. निर्दलीय पार्षदों की नाराजगी जायज है. कांग्रेस ने निर्दलीय पार्षदों के दम पर हेरिटेज नगर निगम का बोर्ड बनाया है. कांग्रेस के 47 पार्षद जीत कर आए थे. बोर्ड बनाने के लिए 51 पार्षद चाहिए थे. निर्दलीय पार्षदों के सहयोग से कांग्रेस का बोर्ड बना है. निर्दलीय पार्षद कांग्रेस परिवार के हैं. परिवार के सदस्य नाराज भी हो सकते है. निर्दलीय पार्षदों ने मुझसे मुलाकात करके नाराजगी व्यक्त की थी. जल्द ही कमेटियों का गठन किया जाएगा. अब टाइम देने का समय नहीं है, बल्कि काम करने का समय है.
यह भी पढ़ें. Rajasthan BJP के 22 विभागों में संयोजक और सह संयोजकों की नियुक्ति, यहां देखिए पूरी सूची
बता दें कि निर्दलीय पार्षद काफी समय से समितियों के गठन की मांग कर रहे हैं. निर्दलीय पार्षद निगम बोर्ड के गठन के दौरान किए गए वादों को पूरा करने और हेरिटेज निगम की समितियों में खुद की जगह सुनिश्चित करने को लेकर मंगलवार को मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से मिले थे. मंत्री खाचरियावास ने उन्हें समितियों में जगह दिए जाने को लेकर आश्वस्त किया था लेकिन आक्रोशित पार्षदों ने सरकार को फाइनल अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि यदि समितियों में उन्हें जगह नहीं मिलती है तो वो हेरिटेज नगर निगम में बने बोर्ड से अपना समर्थन वापस ले लेंगे (councilors on dharna in Jaipur).