ETV Bharat / city

मंत्री कल्ला ने 'तिजी फेस्टिवल, ड्राइविंग आउट डीमन्स' और 'पंचतंत्र एग्जिबिशन' का किया उद्घाटन - jaipur news

जयपुर में सोमवार को कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने जवाहर कला केंद्र में लगी दो एग्जीबिशन का उद्घाटन किया. इनमें हकु शाह की पेंटिंग और कलमकारी कार्य के साथ-साथ तीजी फेस्टिवल के फोटोग्राफ और मास्क प्रदर्शित किए जा रहे है. वहीं ये प्रदर्शनी 20 जनवरी तक रहेगी.

rajasthan news, jaipur news, एग्जिबिशन का किया उद्घटान, जेकेके में लगे दो एग्जिबिशन, मंत्री बीड़ी कल्ला, 20 जनवरी तक रहेगी प्रदर्शनी
एग्जीबिशन का उद्घटान
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 7:53 AM IST

जयपुर. जवाहर कला केंद्र में लगी दो एग्जीबिशन तीजी फेस्टिवल- ड्राइविंग आउट डीमन्स और पंचतंत्र एग्जीबिशन का उद्घाटन सोमवार को कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने किया. ये एग्जीबिशन इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर द आर्ट्स के सहयोग से लगाई गई है. इनमें हकु शाह की पेंटिंग और कलमकारी कार्य के साथ-साथ तीजी फेस्टिवल के फोटोग्राफ और मास्क प्रदर्शित किए जा रहे है. वहीं ये प्रदर्शनी 20 जनवरी तक रहेगी.

मंत्री बीड़ी कल्ला ने दो एग्जीबिशन का किया उद्घटान

इस अवसर पर जेकेके की महानिदेशक किरण सोनी गुप्ता और अतिरिक्त महानिदेशक फुरकान खान भी उपस्थित थे. इस अवसर पर कला और संस्कृति मंत्री ने कहा कि तिजी एग्जिबिशन में नेपाली संस्कृति पर आधारित कलाकृतियों में बौद्ध संस्कृति और लामा जनजीवन को दर्शाया गया है. सांस्कृतिक दृष्टि से हम लोग एक-दूसरे के बेहद करीब है.

पढ़ेंः अब भाजपा से जुड़े पूर्व सैनिक CAA को लेकर लोगों को करेंगे जागृत

मंत्री ने बताया कि मुखोटों की संस्कृति हमारे देश में भी है, बौद्ध दर्शन में भी है और दक्षिण भारत के नृत्य में भी देखने को मिलती है. इन प्रदर्शनी को देखकर हमारी नई पीढ़ी प्रेरणा लेगी. साथ ही कहा कि इसी तरह पंचतंत्र पर आधारित प्रदर्शनी अपने आप में अनूठी है. प्रत्येक कलाकृति एक अलग कहानी कह रही है. इस प्रदर्शनी में पंचतंत्र की कहानियों को कलात्मक रूप से चित्रित किया गया है, जिससे यह बच्चों के लिए दर्शनीय और प्रेरणादाई है.

जयपुर. जवाहर कला केंद्र में लगी दो एग्जीबिशन तीजी फेस्टिवल- ड्राइविंग आउट डीमन्स और पंचतंत्र एग्जीबिशन का उद्घाटन सोमवार को कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने किया. ये एग्जीबिशन इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर द आर्ट्स के सहयोग से लगाई गई है. इनमें हकु शाह की पेंटिंग और कलमकारी कार्य के साथ-साथ तीजी फेस्टिवल के फोटोग्राफ और मास्क प्रदर्शित किए जा रहे है. वहीं ये प्रदर्शनी 20 जनवरी तक रहेगी.

मंत्री बीड़ी कल्ला ने दो एग्जीबिशन का किया उद्घटान

इस अवसर पर जेकेके की महानिदेशक किरण सोनी गुप्ता और अतिरिक्त महानिदेशक फुरकान खान भी उपस्थित थे. इस अवसर पर कला और संस्कृति मंत्री ने कहा कि तिजी एग्जिबिशन में नेपाली संस्कृति पर आधारित कलाकृतियों में बौद्ध संस्कृति और लामा जनजीवन को दर्शाया गया है. सांस्कृतिक दृष्टि से हम लोग एक-दूसरे के बेहद करीब है.

पढ़ेंः अब भाजपा से जुड़े पूर्व सैनिक CAA को लेकर लोगों को करेंगे जागृत

मंत्री ने बताया कि मुखोटों की संस्कृति हमारे देश में भी है, बौद्ध दर्शन में भी है और दक्षिण भारत के नृत्य में भी देखने को मिलती है. इन प्रदर्शनी को देखकर हमारी नई पीढ़ी प्रेरणा लेगी. साथ ही कहा कि इसी तरह पंचतंत्र पर आधारित प्रदर्शनी अपने आप में अनूठी है. प्रत्येक कलाकृति एक अलग कहानी कह रही है. इस प्रदर्शनी में पंचतंत्र की कहानियों को कलात्मक रूप से चित्रित किया गया है, जिससे यह बच्चों के लिए दर्शनीय और प्रेरणादाई है.

Intro:जयपुर- जवाहर कला केंद्र में लगी दो एग्जिबिशन 'तीजी फेस्टिवल- ड्राइविंग आउट डीमन्स' और पंचतंत्र एग्जिबिशन का उद्घाटन सोमवार को कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने किया। ये एग्जिबिशन जेकेके के इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर द आर्ट्स के सहयोग से लगाई गई है। इनमें हकु शाह की पेंटिंग और कलमकारी कार्य के साथ-साथ तीजी फेस्टिवल के फोटोग्राफ और मास्क प्रदर्शित किए जा रहे है। ये प्रदर्शनी 20 जनवरी तक रहेगी। इस अवसर पर जेकेके की महानिदेशक किरण सोनी गुप्ता और अतिरिक्त महानिदेशक फुरकान खान भी उपस्थित थे। इस अवसर पर कला और संस्कृति मंत्री ने कहा कि तिजी एग्जिबिशन में नेपाली संस्कृति पर आधारित कलाकृतियों में बौद्ध संस्कृति और लामा जनजीवन को दर्शाया गया है। सांस्कृतिक दृष्टि से हम लोग एक-दूसरे के बेहद करीब है। मुखोटों की संस्कृति हमारे देश में भी है, बौद्ध दर्शन में भी है और दक्षिण भारत के नृत्य में भी देखने को मिलती है। इन प्रदर्शनी को देखकर हमारी नई पीढ़ी प्रेरणा लेगी।


Body:इसी तरह पंचतंत्र पर आधारित प्रदर्शनी अपने आप में अनूठी है। प्रत्येक कलाकृति एक अलग कहानी कह रही है। इस प्रदर्शनी में पंचतंत्र की कहानियों को कलात्मक रूप से चित्रित किया गया है, जिससे यह बच्चों के लिए दर्शनीय और प्रेरणादाई है।

बाईट- डॉ बीड़ी कल्ला, मंत्री, कला एवं संस्कृति


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.