जयपुर. निरीक्षण दल प्रत्येक राजकीय कॉलेज की समग्र परफॉरमेंस के तहत वार्षिक मूल्यांकन करेगा. इसके बाद कॉलेजों की रैंकिंग जारी की जाएगी. इन रैंक्स के आधार पर ही महाविद्यालयों के विकास की आगामी योजनाएं तय की जाएगी.
इस योजना से महाविद्यालयों की वास्तविकता का पता चलने के साथ ही विकास कार्य तय होगा. मंत्री भाटी ने कहा कि निरीक्षण का कार्य मार्च 2020 के अंत तक पूरा किया जाएगा और मई के दूसरे सप्ताह में रिपोर्ट पेश की जाएगी.
इस तरह हुआ है टीम का गठन...
किसी भी संभाग का दल उसी सम्भाग के राजकीय महाविद्यालय का निरीक्षण नहीं कर सके, इसके लिए लॉटरी निकाली गई है. प्रत्येक टीम को उनके सम्भाग से दूसरे संभाग में भेजा जाएगा, ताकि पारदर्शिता बनी रहे.
यह भी पढ़ेंः विश्वविद्यालयों ने भर्तियों के जरिए बेरोजगारों से वसूले 1 करोड़ से अधिक रुपए, मंत्री ने कही ये बड़ी बात...
इस संभाग में ये जिले लेंगे भाग...
- जोधपुर संभाग में भरतपुर, कोटा और जयपुर की टीम हिस्सा लेगी
- बीकानेर संभाग में कोटा, जयपुर और अजमेर की टीम हिस्सा लेगी
- उदयपुर संभाग में भरतपुर, कोटा और जयपुर की टीम हिस्सा लेगी
- कोटा संभाग में जोधपुर, बीकानेर और अजमेर की टीम हिस्सा लेगी
- जयपुर संभाग में उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर की टीम हिस्सा लेगी
- अजमेर संभाग में जोधपुर, उदयपुर और भरतपुर की टीम हिस्सा लेगी
- भरतपुर संभाग में अजमेर, उदयपुर और बीकानेर की टीम हिस्सा लेगी